Popular

प्रांतीय गुर्जर गौड ब्राह्मण सभा के तत्वाधान में श्री गुर्जरगौड़ ब्राह्मण समाज युवक युवती परिचय सम्मेलन

प्रांतीय गुर् श्री गुर्जरगौड़ ब्राह्मण समाज युवक युवती परिचय सम्मेलन

जयपुर : राजस्थान प्रांतीय गुर्जर गौड़ ब्राह्मण सभा द्वारा ब्रह्माजी की नगरी पुष्कर (अजमेर) में15गुर्जरगौड़ ब्राह्मण समाज युवक युवती परिचय सम्मेलन एवं 15 नवंबर रात्रि को कवि सम्मेलन16 नवंबर 2025 रविवार राजस्थान प्रांतीय गुर्जर गौड ब्राह्मण सभा प्रदेश कार्यकारिणी ,एवं महिला प्रदेश कार्यकारिणी, एवं सभी जिला अध्यक्षों का शपथ ग्रहण समारोह, एवं राजकीय सेवा में 2025 में चयनित होनहार बालक बालिकाओं का सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा* 

 प्रांतीय सभा के प्रदेश मंत्री मुकेश कुमार गौतम नारोली चौड़ ने बताया कि  गुर्जर गौड़ ब्राह्मण समाज बंधु को अपनी बात रखने हेतु खुला अधिवेशन  *मन की बात*

आयोजित किया जा रहा है। जिसमें देश भर से समाज का बुद्धिजीवी वर्ग अपना अपना मंतव्य प्रस्तुत करेंगे।  विवाह योग्य युवक युवती अपना रजिस्ट्रेशन दिनांक 10 नवंबर तक ही करवा सकेंगे।

 प्रांतीय सभा के द्वारा आयोजित इस ऐतिहासिक कार्यक्रम के लिए प्रख्यात सामाजिक कार्यकर्ता ओर सभा के महामंत्री राजाराम शर्मा ओर महेंद्र कुमार शर्मा कार्यक्रम की तैयारियों में सप्ताह भर से जुटे हुए है। जयपुर संभाग से हरिनारायण शर्मा मलवास द्वारा  क्षेत्रीय प्रबंधन के तहत अधिक से अधिक परिवारों से जनसंपर्क में जुटकर जयपुर,दौसा, सवाई माधोपुर आदि जिलों से सामाजिक बंधुओं की उपस्थिति सुनिश्चित करने में अपनी भागीदारी निभा रहे है। टोंक क्षेत्र से डॉ देवेंद्र गौतम रामनगर ओर बृजराज स्नेही  द्वारा भी क्षेत्र के समाज बंधुओं की अधिक से अधिक उपस्थिति ओर कार्यक्रम की सफलता के लिए कार्यशील है।

Post a Comment

Previous Post Next Post