Popular

जयपुर बम कांड की 17वीं बरसी पर अर्पित की पुष्पांजलि


जयपुर। जयपुर बम धमाके में मारे गए लोगों की  स्मृति में मंगलवार को अनेक स्थानों पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम, रक्तदान शिविर, महाआरती के कार्यक्रम हुए। जयपुर बम धमाकों की 17वीं बरसी पर विधायक गोपाल शर्मा ने पीडि़त परिवारों से मुलाकातकी। पेट्रोल पंप बालाजी मंदिर पर पूजा-अर्चना कर दिवंगतों की आत्मीय शांति के लिए प्रार्थना की। सोडाला निवासी मोदी साहू परिवार के हाल जाने। सुशीला देवी साहू के चित्र पर पुष्प अर्पित किए। उल्लेखनीय है कि सुशीला देवी साहू ने 5 साल तक कोमा में जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष किया था।

चांदपोल और सांगानेरी गेट हनुमान मंदिर  में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने हनुमान चालीसा और सुंदरकांड का पाठ किया। महाआरती के बाद भगवान से प्रार्थना की। कार्यक्रम में विभिन्न संस्थाओं, संगठनों के लोग शामिल हुए। कोतवाली थाना पुलिस और नागरिक संगठनों की ओर से छोटी चौपड़ पर शहीद पुलिसकर्मियों को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई। इस मौके पर पुलिस के कई उच्चाधिकारी भी उपस्थित रहे।  राजापार्क स्थित आर्य समाज मंदिर में शाम को हुतात्मा शांति यज्ञ किया गया। भाजपा नेता रवि नैय्यर ने आर्य समाज के विद्वानों के साथ आहुतियां प्रदान कीं। इस मौके पर आतंकी हमले में मारे गए लोगों के परिजन भी उपस्थित रहे। गायत्री शक्तिपीठ ब्रह्मपुरी, गायत्री शक्तिपीठ वाटिका, गायत्री शक्तिपीठ कालवाड़, वेदना निवारण केन्द्र मानसरोवर, जनता कॉलोनी स्थित चेतना केन्द्र में गायत्री महायज्ञ का आयोजन किया गया। आतंकी हमले में मारे गए लोगों की आत्म शांति के लिए विशेष आहुतियां प्रदान की गईं। दो मिनट का मौन रखकर उनकी आत्म शांति के लिए प्रार्थना की गई।

रक्तदान कर दी श्रद्धांजलि

महक दीया मेमोरियल चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से  2008 में हुए मर्मभेदी आतंकवादी हमले के दौरान जान गंवाने वालों की याद में संतोकबा दुर्लभजी अस्पताल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर के संयोजक बी.एन. गुप्ता, उमेश डंगायच ने बताया कि 13 मई 2008 को जयपुर बम ब्लास्ट में जान गंवाने वाली 6 वर्षीय महक और 4 वर्षीय दीया सहित इस घटना में हताहत हुए लोगों की स्मृति में इस मानवीय कार्य को वर्ष 2010 से लगातार किया जा रहा है। ट्रस्ट ने बीते 17 वर्षों में जयपुर के प्रमुख अस्पतालों को लगभग 15,000 यूनिट रक्त उपलब्ध कराकर हजारों लोगों का जीवन बचाया है।
 शिविर के संयोजक गोविन्द कुमार गुप्ता ने बताया कि  बड़ी संख्या में  लोगों ने रक्तदान किया। कोरोना महामारी के दौरान ट्रस्ट ने दुर्लभजी अस्पताल को रक्तदान मोबाइल वैन प्रदान की थी।
#mla #morning #verity #historical # degradation 

Post a Comment

Previous Post Next Post