Popular

नानी बाई का मायरा का आयोजन सतलुज अपार्टमेंट में


सांगानेर।सतलुज अपार्टमेंट प्रताप नगर सांगानेर में  नानी बाई के मायरे का आयोजन किया जा रहा है इस अवसर पर सतलुज अपार्टमेंट में सभी भक्तों ने रहने वाले सभी निवासियों को 2 अक्टूबर को होने वाली कथा का निमंत्रण दिया एवं पोस्टर का विमोचन कथा वाचक  श्री 108 श्री रवि शंकर पाठक जी महाराज के द्वारा करवाया गया!  रविकांत लवानिया ने बताया कि पांच दिवसीय नानी बाई का मायरा इस अपार्टमेंट में पहली बार आयोजित किया जा रहा है इस अवसर पर सतलुज अपार्टमेंट के अलावा प्रताप नगर क्षेत्र के सभी निवासियों को घर-घर जाकर आमंत्रण दिया जाएगा और इस अवसर पर प्रत्येक दिन नरसी जी की कथा को अनेक रूपों में प्रस्तुत किया जायेगा औऱ भव्य झाकियों का आयोजन किया जायेगा

 किसी न किसी संत को बुलाकर आरती का आयोजन किया जाएगा पोस्टर के  विमोचन में कमलेश गुप्ता रविकांत, किशन पारवानी,मधुसुदन शर्मा, अंजना, किरण आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे

Post a Comment

Previous Post Next Post