जयपुर।ह्यूमन ग्लोरी फाउंडेशन के संस्थापक अध्यक्ष प्रमोद जैन भँवर के जन्मदिन के अवसर पर राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय, श्रीकिशनपुरा, सांगानेर में विशाल वृक्षारोपण एवं वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
यह कार्यक्रम माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के संकल्प “एक पेड़ माँ के नाम” एवं “हरियालो राजस्थान” अभियान को साकार करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम रहा। विद्यालय प्रांगण सहित आसपास के क्षेत्र में विभिन्न छायादार, फलदार एवं औषधीय पौधों का रोपण किया गया।
संस्था द्वारा बच्चों एवं ग्रामीणजन को भी पौधे वितरित किए गए तथा उन्हें पेड़-पौधों की महत्ता और पर्यावरण संरक्षण का संकल्प दिलाया गया। इस अवसर पर विद्यालय के सभी छात्र - छात्रायें, अध्यापक गण, विद्यालय परिवार,समाजसेवी तथा बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।
विद्यालय प्रधानाध्यापक राजीव पाठक ने अपने उद्धबोधन में बताया कि “एक पौधा केवल प्रकृति की धरोहर नहीं, बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए जीवन का आधार है। प्रत्येक व्यक्ति को अपने जीवन में कम से कम एक पेड़ अवश्य लगाना चाहिए।”
फाउंडेशन की कोषाध्यक्ष मनीषा जैन ने सभी को संस्था की गतिविधियों से अवगत कराते हुए बताया कि संस्था समय-समय पर सामाजिक कार्यों, निःशुल्क चिकित्सा शिविर सहित वृक्षारोपण अभियानों और पर्यावरण संरक्षण व की दिशा में सक्रिय भूमिका निभाता आ रहा है।
#Tree #plantation and #distribution #program #organized by #HumanGlory #Foundation


Post a Comment