100 से ज्यादा प्रतिभागियों ने राधा-कृष्ण थीम पर किया आकर्षित
जयपुर, 17 अगस्त।जन्माष्टमी पर शहरवासियों के लिए एक अनोखा और रंग-बिरंगा आयोजन किया गया तो वे रोमांचित नजर आए। ‘नटखट कान्हा-2025’ के नाम से हुए आयोजन में जयपुर के सबसे बड़े मदर–किड रैम्प वॉक शो ने परंपरा और फैशन-फ्यूजन की बानगी पेश की। इस दौरान होटल प्राइम सफारी में बड़ी संख्या में कान्हा और उनकी माताएं मौजूद रहीं।
कार्यक्रम में 100 से अधिक प्रतिभागी बच्चों के साथ यशोदा, राधा और कान्हा के रूप में मंच पर रैंप वॉक करते नजर आए।
वृंदावन नगरी थीम पर हुए आयोजन में बांधा समां:
कार्यक्रम संयोजक प्रमोद गोयल और पवन गोयल ने बताया कि कार्यक्रम की थीम वृंदावन नगरी पर आधारित रही, जिसमें रंग-बिरंगी सजावट, स्पेशल रास लीला परफॉर्मेंस, किड्स ट्रूप एक्ट और सेलिब्रिटी जजेज की मौजूदगी ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
प्रतियोगिता में विजेताओं को कैश प्राइज और साइकिल गिफ्ट करके उनको मोटिवेट किया गया। जबकि सभी प्रतिभागियों को उपहार और फ्री इंस्टेंट फोटोशूट की सुविधा दी गई।
ऐसे में इस भव्य आयोजन में 12 वर्ष तक के बच्चे और उनकी माताओं ने कृष्ण की ऐसी लीला दर्शाई, कि वृंदावन धाम जयपुर में साकार होता नजर आया। कार्यक्रम के दौरान जे डी माहेश्वरी ,शिव सिंह शेखावत, पंकज ओझा और अशोक छाबड़ा उपस्थित है । वहीं सेलिब्रिटी एंकर अंकित खंडेलवाल और स्वादिष्ट फूड स्टॉल्स ने जन्माष्टमी का उत्सव और भी खास बना दिया।

Post a Comment