Popular

समाज सुधार और कुरीतियों के लिए अपील


सवाई माधोपुर।श्री महर्षि गौतम आश्रम सेवा समिति रजि खुर्रा के मंत्री  मुकेश कुमार गौतम नारौली चौड ने सभी समाज बंधुओ से अपील की है कि समाज सुधार में सहयोग कर इस पहल में सभी सहभागी बने जिससे समाज आर्थिक रूप से मजबूत हो।

सभी गुर्जर गौड़ ब्राह्मण समाज के गणमान्य समाज बंधुओ से निवेदन है कि हमारे समाज में व्यापक स्तर पर अनेकों अनेक कुरितियां फैली हुई है इन्हें हम सबको मिलकर समाप्त करना होगा। जिससे हमारा गुर्जरगौड ब्राह्मण समाज सांस्कृतिक, आध्यात्मिक के साथ ही आर्थिक रूप से मजबूत हो सके। इसलिए मेरा आप सभी समाज बंधुओ से निवेदन है कि समाज में फैली कुरितियो को समाप्त करने में आप सभी समाज बंधु मिलकर सहयोग करें।

1. हमारे समाज में मृतक के तीए की बैठक के दिन जो आंसू पोछनी लेना और देना दोनों बन्द होनी चाहिए। 2. तीये की बैठक के दिन केवल परिवार वालों के लिए भोजन बनना चाहिए। बाकी सभी बैठक में आने वालों के लिए चाय-पानी की व्यवस्था होनी चाहिए। 3. कड़ी खिचड़ी के रुपए भी नहीं लेना चाहिए। 4. परिवार का जो भोजन बनता है उसके रूपए भी नहीं लेना चाहिए। 5. पगड़ी दस्तूर एवं स्त्री का टीका दस्तूर में 101 रुपए से ज्यादा नहीं लेना है। 6. रंगभरी में केवल परिवार के एक मुखिया के जोड़े के कपड़े एवं चप्पल जूते आदि ही लेना चाहिए। सभी परिवार वालों के नही लेना चाहिए। 7.50 किलोमीटर के क्षेत्र में अपने समाज का कोई भी व्यक्ति अमीर-गरीब, सामान्य या रिश्तेदार जो भी हो देवलोक (स्वर्गवास) की सूचना अगर प्राप्त हो जाती है तो आप और आपके आसपास के समाज बंधु को साथ लेकर शव यात्रा में जाना चाहिए जिससे समाज में हम सब का एक दूसरे से जुड़ाव होगा। 8. और हमारे समाज में एक नया रिवाज चलाया है कि पगड़ी दस्तूर एवं स्त्री के टीका में मामा, एवं ससुराल पक्ष वालों को सामान देना यह बहुत ही ग़लत प्रथा है। क्योंकि वह देने वाले है इस लिए इसे बन्द करें। आप अपने रिश्तेदारों एवं बहन बेटीयौ को ही विदाई करें। 9. मृतक के फुल (हस्ती कलश) लेकर परिवार वाले गंगासागर, हरिद्वार, जातें समय 100 रुपए से ज्यादा नहीं लेना चाहिए। 10. पगड़ी दस्तूर एवं स्त्री के टीके में परगना (गोठ) में समाज बंधुओ को जो सामान बांटे जाते है वह भी बांटना बन्द होना चाहिए। आप ब्राह्मण भोजन की दक्षिणा स्वरूप 10,20, रुपए भोजन पर दे सकते हैं। 11. आजकल एक नया ट्रेड आया है शादी से पहले प्री वेडिंग यह पश्चिमी कुरीति है इसे हमें अभी से बंद करना होगा रोकना होगा। 12. आजकल शादियों में दुल्हा दाढ़ी रखने लगे हैं यह एक नया फैशन आया है जो हिंदू धर्म के अनुसार दूल्हा क्लीन शेव में ही आना चाहिए यदि आप और हम सब मिलकर निर्णय ले की दूल्हा शादी में क्लीन सेव में ही आना चाहिए। 13. हमारे समाज में बेटी के सातवें माह में पेट से होने पर अपने पिहर पक्ष से साद लेकर आती हैं यह फिजुल खर्ची है इसमें केवल दो बैस एवं बच्चे के कपड़े एक मिठाई का डिब्बा होना चाहिए। 14. हमारे समाज में एक नई प्रथा का जन्म हुआ है वह सरासर बहुत ही गलत है जिसमें हम हमारी बहन बेटी के जामना एवं भात देने सपरिवार मित्र संबंधियों सहित जाते हैं जिसमें बहन बेटी के द्वारा अपने पिहर पक्ष की भाभीयों एवं भतीजे की बहुओं को साड़ियां देना सरासर गलत है केवल भाई एवं भतीजों के नारियल ही लेने चाहिए। 15. सभी कार्यक्रम में निमंत्रण कार्ड व्हाट्सएप (सोशल मीडिया) एवं मोबाईल से कोल करने पर स्वीकार करें। 16. एक नया फैशन आया है हल्दी मेहंदी का कार्यक्रम यह भी एक फिजूल खर्ची है इस कार्यक्रम को साधारण रूप में ही करना है। 17. महिला संगीत के कार्यक्रम को भी साधारण रूप में ही करना है। 18. शादी व्याह में बफर भोजन बन्द होना चाहिए। टेबिल खाना या पंगत खाना शास्त्रोंक्त है। 19. जन्मदिन पर केक से बचें। जन्मदिन के दिन अपनी वैभवता का अनावश्यक प्रदर्शन न कर समाज की संस्थाओं में वाटर कूलर, भवन निर्माण में सहयोग, आदि को प्रोत्साहन दें। 20. दहेज प्रथा पर अंकुश आवश्यक है। सामूहिक विवाह सम्मेलनों को प्रोत्साहन दें। 21. जो परिवार कुरीतियों को त्यागने का संकल्प करते है ऐसे महानुभावों का समाज द्वारा सम्मान करना चाहिए।

#swaimadhopur #Gautamgaata #ggvs #Gurjargoud 

Post a Comment

Previous Post Next Post