Popular

वृक्षारोपण कार्यक्रम सतत रूप से जारी


जयपुर।सर्व समाज सेवा समिति द्वारा इंदिरा गांधी नगर, जगतपुरा में मिशन हरित इंदिरा गांधी नगर के तहत वृहद स्तर पर वृक्षारोपण कार्यक्रम सतत रूप से जारी है 


डा अशोक दुबे ने बताया कि अभियान के छठे चरण  का वृक्षारोपण, सेक्टर 7, MIG A ) पार्क में किया गया

जिसमें पीपल, शीशम, करंज , शहतूत , नीम के पौधों को  रोपित किया गया। एवं जामुन, नीम, पीपल के छोटे पौधे निःशुल्क वितरण हेतु उपलब्ध करवाए गए।


इस अवसर पर अवध शर्मा जी, , विनोद शर्मा जी, राजेश मीणा जी,  हरि नारायण मीणा जी , हेमेंद्र पांडे जी, रतिराज जी, पृथ्वी सिंह वर्मा, रवि सोलंकी,त्रिलोक सिंह सोलंकी जी,डा नरेश शर्मा,  नीतेश शर्मा जी, संदीप शर्मा जी डा अशोक दुबे सहित कॉलोनी वासी उपस्थित रहे ।

Post a Comment

Previous Post Next Post