जयपुर।गुर्जर गौड़ ब्राह्मण संघ परिवार विगत अनेक वर्षों से सहस्र घट अभिषेक एवं अन्य गतिविधियों को नियमित रूप से आयोजित कर रहा है।
प्रातः काल पूर्ण विधि-विधान से भगवान शिव की अर्चना की गई। फिर मध्यान्ह 1 बजे मध्यांतर के बाद सहस्र घट अभिषेक किया गया।
महिला ओर पुरुषों ने इन क्षणों को आनंदित करते हुए श्रावण महोत्सव के तहत कुर्सी दोड प्रतियोगिता आयोजित की।
सहस्र घट अभिषेक पश्चात ऐक भव्य समारोह का आयोजन किया गया।
समारोह के मुख्य अतिथि डा राजानंद जी शास्त्री अध्यक्ष श्री राम लला सेवा समिति अयोध्या
एवं विशिष्ठ अतिथि
1- श्री राजेश कर्नल प्रदेश अध्यक्ष विप्र फाउंडेशन
2- श्री प्रहलाद गौतम पूर्व राजस्थान उच्च न्यायालय बार कोंसिल अध्यक्ष
3- श्री प्रेम शंकर गौतम अध्यक्ष खुर्रा गौतम समाज सेवा समिति
4- मुकेश गौतम मंत्री महर्षि गौतम समाज सेवा समिति
5- श्री हरिनारायण शर्मा समन्वयक महर्षि गौतम समाज दौसा
6- श्री राजेन्द्र गौतम अध्यक्ष आगरा रोड समाज सेवा समिति
6- श्री सुनीत गौतम पूर्व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक
7- श्री शिवप्रकाश जी शर्मा रीडर रिटायर्ड रेवेन्यू विभाग
8-श्री गौविन्द जी मंडी वाले
9- श्री जब्बर मल जी सामाजिक कार्य कार्य कर्ता एवं समाज सेवी
सभी अतिथियों का शाफा, माल्यार्पण, दुपट्टा ओढ़ाकर स्वागत किया गया।
श्री महावीर जी गुहाडिया ने सभी अतिथियों एवं आगन्तुको का शब्द सुमनों से स्वागत किया।
कार्यक्रम में अतिथियों द्वारा मेघावि छात्रों का अभिनंदन किया गया। एवं कुर्सी दोड प्रतियोगिता के विजयी महिला पुरुषों को पुरस्कृत किया गया।
अपने उद्बोधन में श्री राजेश कर्नल ने प्रतिभाशाली छात्रों का समाज द्वारा पूर्ण सहयोग देने छात्राओं को भी पूर्ण सहयोग का आह्वान किया।
उच्च न्यायालय बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष ने प्रहलाद जी गौतम भी समाज ऐकता पर बल दिया।
वहीं मुख्य अतिथि डा राजानंद जी शास्त्री ने भी हमारी शैक्षणिक व्यवस्था को गुणवत्तापूर्ण बनाने एवं समाज के सहयोग पर बल दिया।
डॉ विजय प्रकाश गौतम ने समारोह का संचालन किया।
समारोह में उपस्थित महानुभावों ने ऐक शानदार कार्यक्रम के लिए श्री महावीर जी गुहाडिया का आभार व्यक्त किया।
सभी आगन्तुको का आभार व्यक्त किया गया।




Post a Comment