बीकानेर।#गौतम नारायण सेना (1008) द्वारा बीकानेर मारवाड़ का प्रथम सामुहिक विवाह समारोह 1 नंवबर 2025 देव ऊठनी एकादशी को करवाया जाएगा ।
सामुहिक विवाह समारोह की तैयारियों को लेकर गंगाशहर स्थित गुर्जरगौड़ भवन मैं मिटिंग का आयोजन रखा गया ।
सेना के अध्यक्ष लक्ष्मण उपाध्याय ने समारोह को एतिहासिक एवं सार्थकता के साथ सफलता के लिए समाज के वरिष्ठ एवं भामाशाहों से विचार गोष्ठी की ।
मिटिंग की अध्यक्षता अखिल भारतवर्षीय श्री गुर्जरगौड़ ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय सचिव एडवोकेट मोहनलाल जाजडा ने की । मिटिंग मैं श्री गुर्जरगौड़ ब्राह्मण हितकारिणी सभा के अध्यक्ष विजय जोशी, महासभा के मगनलाल जी पाणेचा , किशन जी जोशी (अन्नपूर्णा) जी.एस. टी . ग्रुप से शिवदयाल बच्छ, सुरेंद्र जी उपाध्याय मकडासर ,विप्र सेना के इंद्रकुमार जी, धीरज पंचारिया, दिनेश जोशी, गणपत उपाध्याय, हरिकांत उपाध्याय महेंद्र जी जाजड़ा जोगैन्द्र जोशी, आदि समाज के गणमान्य स्वजातीय बंधुओं ने अपने विचार प्रकट किए ।
मिटिंग मैं सामुहिक विवाह समारोह को लेकर की जाने वाली व्यवसथाओं पर चर्चा हुई जिसमें वर वधु पक्ष द्वारा बारातियों की संख्या, समारोह के सामुहिक भोज, वधु पक्ष को दी जाने वाली उपहार स्वरूप सामान, मंडप स्थल एवं बारातियों के ठहरने हेतु उपयुक्त भवन, समाज के भामाशाहों द्वारा आर्थिक योगदान, सेना के समस्त कार्यकर्ताओं द्वारा फंड संकलन, के साथ साथ आगामी 8 अगस्त को गौतम नारायण सैना द्वारा होने वाले गुर्जरगौड़ ब्राह्मण समाज का युवक युवती सम्मेलन हेतु चर्चा हुई ।
सेना के अध्यक्ष #लक्ष्मण उपाध्याय ने बताया की गौतम नारायण सेना के विस्तार हेतु शिध्र ही बीकानेर जिला के समस्त तहसील अध्यक्ष एवं शहर के 80 वार्ड के वार्ड प्रभारियों की सूची जारी कर दी जाएगी ।
सामुहिक विवाह समारोह हेतु अधिकतम 21 जोडो का पंजीयन किया जाएगा अतः सभी समाज बंथुओ से आग्रह है कि वर वधु पक्ष पंजीकरण के अंतिम तिथि तक अपना पंजीकरण अवश्य कराए।

Post a Comment