Popular

कल से बीज व्यापारी हड़ताल पर

 जयपुर। राजस्थान कृषि आदान विक्रेता संघ ने राज्य स्तर पर हड़ताल की घोषणा की है।

RAIDA के प्रदेशाध्यक्ष पुरूषोतम खंडेलवाल ने एक प्रेस वार्ता में बताया कि प्रदेश के कृषि मंत्री जी द्वारा की जा कारवाही न्याय संगत नहीं है ,कृषि मंत्री जी द्वारा गैर तरीके से की जा कारवाई से प्रदेश के बीज विक्रेताओं की छवि खराब हुई है।मंत्री जी द्वारा गलत प्रचार किया जा रहा है ,बीज कभी नकली नहीं होता है,बीज के केवल मानक ओर अमानक होता है ओर इसकी भी पुष्टि प्रयोगशाला में जांच के बाद ही तय होती है।

बिना किसी जांच के ही नकली बीज बिक्री को प्रचारित करने से प्रदेश के व्यापारियों की छवि खराब हुई है।


#Raida #Agriculture 

#Agriculture minister 

#Fake seeds

#Bjp #rajasthan

#Seeds

Post a Comment

Previous Post Next Post