Popular

बेजुबान पक्षियों के लिए परिंडा वितरण


जयपुर।राजस्थान ब्राह्मण महासभा व विप्र ध्वनि के संयुक्त तत्वाधान एवं गोविंददेव जी मंदिर महंत श्री अंजन कुमार गोस्वामी जी के  सानिध्य में  धूप झांकी प्रातः 8:00 बजे दर्शनार्थियों को 511 नि:शुल्क परिंडा   वितरण कार्यक्रम किया गया इस अवसर पर राजस्थान ब्राह्मण महासभा के प्रदेश अध्यक्ष राधेश्याम जैमिनी, प्रमुख महामंत्री रोशन लाल शर्मा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष रामावतार वशिष्ठ, श्रीमती शकुंतला जैमिनी ,रमेश चंद शर्मा, मधुसूदन शर्मा, गिरिराज वशिष्ठ ,विष्णु जमवामाता, विनोद शर्मा ,स्नेह लता शर्मा, रामअवतार शर्मा आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजक रामावतार वशिष्ठ ने बताया कि "हम सबको यह संकल्प दोहराना है, बेजुबान पक्षियों के लिए घर-घर परिंडा ले जाना है"

#life of Jaipur #Govind dev ji temple #society 

Post a Comment

Previous Post Next Post