Popular

13 जून को रिलीज होगी ठेकेदारी


जयपुर 5 जून। पेपर लीक प्रकरण एवं युवा वर्ग की व्यवहारिक समस्याओं पर कठोर प्रहार करने वाली फिल्म ठेकेदारी 13 जून को रिलीज हो रही है।

फिल्म के पटकथा लेखक एवं निर्देशक कुमार राजीव ने बताया कि राजस्थान की पृष्ठभूमि में तैयार की गई इस फिल्म में समाज की परंपरा मर्यादाओं और संस्कृति को बखूबी उजागर करते हुए पेपर लीक के कारण समाज में हो रहे विघटन को बखूबी फिल्माया गया है पेपर लीक के कारण युवाओं में हो रहे मानसिक संताप और उनकी समस्याओं को भी बखूबी उजागर किया गया है। 


यह फिल्म राजस्थान के लगभग 17 फिल्म हालों में 13 जून को रिलीज होगी साथ ही हरियाणा में भी रिलीज की जाएगी।

इस फिल्म में भाग लेने वाले सभी कलाकार राजस्थान के हैं उनमें प्रमुख स्वाति व्यास , दीक्षा मान, कशिश भाटिया, ईश्वर दत्त  माथुर, अल्ताफ हुसैन, शहजाद अली, आदि प्रमुख हैं।

#Filme #Thekedari #Paper Leak #Rajasthani movie 

Post a Comment

Previous Post Next Post