जयपुर । सांगानेर विधानसभा में जल संरक्षण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से चलाए जा रहे वंदे गंगाजल अभियान के तहत प्रताप नगर 5 सेक्टर के पार्क में बोरिंग कार्य का शुभारंभ किया गया। ग्रेटर नगर निगम वार्ड 99 के पार्षद प्रत्याशी ब्रह्मप्रकाश शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम का उद्घाटन वैदिक मंत्रोचार के द्वारा पूजा अर्चना के साथ किया गया। इस बोरिंग से न केवल क्षेत्र के नागरिकों को स्वच्छ जल उपलब्ध होगा, बल्कि जल संकट की समस्या से भी राहत मिलने की उम्मीद है।
इस अवसर पर जनप्रतिनिधियों, स्थानीय नागरिकों और अधिकारियों की उपस्थिति रही। इस दौरान नगर निगम चेयरमैन शंकर शर्मा, समाजसेवी रविन्द्र शर्मा, पार्षद प्रतिनिधि अशोक सिंह, इंद्रमल दानोदिया, इन्दु गुप्ता, शिव राज, संजीव तायल, रोहित शर्मा, गणेश शर्मा, कृपा शंकर शर्मा सहित क्षेत्र के कई वरिष्ठ लोग मौजूद रहे। इसके साथ ही पौधारोपण कर पर्यावरण का संदेश भी दिया।
#bjp #sarkar #shatma #newupdate #भाजपा #sancharlok #gautamgaatha #bhajanlal

Post a Comment