Popular

रिलायंस इंडस्ट्रीज ने दिया हरित फैशन का संदेश


विश्व पर्यावरण दिवस पर रिलायंस के आर-इलन ब्रांड ने लॉन्च की अर्थ टी 7.0

मुंबई, 5 जून 2025: विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर रिलायंस इंडस्ट्रीज़ लिमिटेड के फैशन ब्रांड आर-इलन ने अपनी प्रतिष्ठित अर्थ टी का सातवां संस्करण लॉन्च किया। प्रसिद्ध फैशन डिजाइनर नम्रता जोशीपुरा द्वारा डिज़ाइन की गई अर्थ टी 7.0 केवल एक परिधान नहीं, बल्कि पर्यावरण संरक्षण का सशक्त संदेश है।

यह टी-शर्ट आर-इलन ग्रीन गोल्ड फैब्रिक से बनी है, जिसे लैक्मे फैशन वीक 2025 के दौरान एकत्रित पेट बोतलों को रिसायकल कर तैयार किया गया है। पहली बार यह अर्थ टी आम लोगों के लिए उपलब्ध होगी। इसे केवल संकल्पतरु फाउंडेशन से खरीदा जा सकेगा, जो हर खरीदी गई टी-शर्ट पर तीन पेड़ लगाएगी।

अर्थ टी 7.0 की पैकेजिंग भी खास है। इसे पौधे उगाने के लिए गमले के रूप में पुनः उपयोग किया जा सकता है, जबकि इसके टैग और रैपर में बीज लगे हैं जिन्हें सीधे मिट्टी में बोया जा सकता है। यह सिर्फ एक टी-शर्ट नहीं, बल्कि हरित भविष्य की दिशा में उठाया गया एक ठोस कदम है।

#Reliance Fashion #Reliance Industries #World Fashion #T shirt #Fashions 


Post a Comment

Previous Post Next Post