Popular

कर्नल राठौड़ ने क्षत्रिय युवक संघ के संरक्षक श्री भगवान सिंह जी को अर्पित की श्रद्धांजलि


जयपुर। 6 जून।राजस्थान सरकार में कैबिनेट मंत्री कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने क्षत्रिय युवक संघ के संरक्षक श्रद्धेय श्री भगवान सिंह रोलसाहबसर जी के पार्थिव शरीर के अंतिम दर्शन कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

स्व. श्री भगवान सिंह रोलसाहबसर जी का जीवन सामाजिक चेतना, संगठनात्मक सशक्तिकरण और युवा जागरण को समर्पित रहा। श्री भगवान सिंह रोलसाहबसर जी ने अपने सादगीपूर्ण जीवन, अनुशासन, और दृढ़ नेतृत्व से समाज को नई दिशा देने का कार्य किया। समाज सेवा के क्षेत्र में उनका योगदान सदैव स्मरणीय रहेगा।

#Colonel Rajyavardhan Singh #Bhagwan 

#Kshatriya Youth Association #Army #Rajputana #Rajsthan #Tourism #death #Indian #Forgiveness 


Post a Comment

Previous Post Next Post