जयपुर।शहीद स्मारक पर नाथ समाज का धरना-प्रदर्शनजयपुर। राजस्थान नाथ समाज एवं नाथ समाज संघर्ष समिति के तत्वाधान में संपूर्ण नाथ,योगी, जोगी समाज का एक दिवसीय सांकेतिक धरना शहीद स्मारक जयपुर में आयोजित हुआ जिसमें समाज के प्रदेश भर से हजारों की संख्या में समाज बंधुओ ने उपस्थिति दर्ज करवाई इस मौके पर नाथ समाज की प्रमुख मांगों जैसे गोरख धंधा शब्द पर पूर्ण बैन के साथ बालिका शिक्षा के लिए छात्रावास, योगी, जोगी, नाथ तीनों एक ही मानकर DNT का लाभ दिलाए जाने,राजनैतिक भागीदारी सुनिश्चित करने, गोरक्ष नाथ बोर्ड के अध्यक्ष का मनोनयन किसी गृहस्थ नाथ व्यक्ति को करके उचित बजट के प्रावधान, समाधि भूमि के लिए संपूर्ण राजस्थान में आवंटन, गुरु गोरखनाथ प्रकट दिवस को सरकारी अवकाश घोषित करें। सहित अनेक मांगे सरकार के समक्ष रखी गई।
जिस पर धरना दें रहे धरनार्थियों से सरकार के समक्ष बात रखने के लिए सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री अविनाश गहलोत से समाज के एक प्रतिनिधि मंडल को राजकीय आवास में मिलवाया गया। मुलाकात कर समाज की बात मंत्री के समक्ष रखी जिस पर अविनाश गहलोत ने ध्यान पूर्वक सुनते हुए जल्द ही समस्याओं का निराकरण के लिए आश्वासन दिया और मुख्यमंत्री से प्रतिनिधि मंडल को मिलवाने के लिए कहा।
इस मौके पर समाज के हजारों व्यक्तियों को सामाजिक अधिकारिता मंत्री द्वारा दिए गए आश्वासन के बारे में बता कर धरनार्थियों का धरना समाप्त करवाया गया।
इस सांकेतिक धरने में राज्य और राज्य के बाहर से भी समाज के व्यक्ति मौजूद रहे।
इस दौरान प्रदेशाध्यक्ष ईश्वर योगी, प्रदेश महामंत्री रणवीर योगी, प्रदीप जोगी हरियाणा, शेर सिंह जोगी, युवा मोर्चा के प्रदेश महामंत्री अरविंद योगी, अमरदीप परिहार ,युवा मोर्चा के उपाध्यक्ष प्रकाश योगी, मुरारी लाल योगी, एडवोकेट गीता योगी, एडवोकेट कुम्हेर योगी, अनिल योगी, गणेश योगी, मनीषा योगी सहित हजारों समाज के लोग मौजूद रहे।

Post a Comment