जयपुर। नेटथियेट कार्यक्रमों की श्रृंखला में आज उभरते बॉंसुरी वादक संदीप सोनी ने जब बॉंसुरी पर अपने स्वर छेडे़ तो लगा श्रीकृष्ण की बॉंसुरी अटखेलियां करती हुई गोपियों को रिझा रही है।
नेटथियेट के राजेन्द्र शर्मा राजू ने बताया कि जयपुर के उभरते सुरीले बॉंसुरी वादक संदीप सोनी ने शास्त्रीय राग हंस ध्वनि से कार्यक्रम की शुरूआत की। उन्होंने राग हंस ध्वनि में आलाप, जोड़, झाला तीन ताल, मध्यलय में एक बंदिश सुनाकर दर्शकों से दाद पाई अंत में उन्होंने मीरा का एक भजन माई रे मैं तो लियो रे गोविंद मोल की धुन बजाकर कार्यक्रम को परवान चढ़ाया।
आपके साथ तबले पर युवा तबला वादक मोहम्मद शोएब की सधी हुई संगत से दर्शक बॉंसुरी की मीठी तान में खो गये।
कैमरे पर मनोज स्वामी, प्रकाश स अंकित शर्मा नोनू, एवं मंच सज्जा जिवितेश शर्मा की रही। कार्यक्रम संयोजक नवल डांगी इम्पीरीयल प्राइम कैपिटल की ओर स्मृति चिन्ह भेंट कर कलाकारों को सम्मानित किया।
#music #dance #culture #dancevideo #rajsthanisong #भजन #rajsthanisong #bhajanmarg #musica #डांस #singer #भजन #art #अब्दुलरशीद#cllasicalmusic #clips @bababholenath3352 @bhaktidharapravahofficial #कला#artist #artandculture #Sancharlok

Post a Comment