जयपुर।ह्यूमन ग्लोरी फाउंडेशन व मंगल विहार विकास समिति द्वारा रविवार को शिव हनुमान मंदिर मंगल विहार गोपालपुरा में परिंडा महोत्सव का आयोजन किया गया । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि हरीश मल्होत्रा व विशिष्ट अतिथि गिरधारी अग्रवाल रहे । कार्यक्रम संयोजक अनिल खूंटेटा रहे। इस अवसर पर स्टार हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ राकेश केदावत और उनकी टीम ने ह्यूमन ग्लोरी फाउंडेशन के संस्थापक अध्यक्ष प्रमोद जैन भँवर व अन्य पदाधिकारियों उपाध्यक्ष आशा शर्मा, सहसचिव डॉ राज टॉक , कोषाध्यक्ष मनीषा जैन का उनके सामाजिक सेवा कार्य हेतु दुपट्टा , मेडिकल किट व पौधा देकर सम्मानित किया व सभी को अधिक से अधिक वृक्ष लगाकर पर्यावरण संरक्षण में अपना योगदान देने की अपील की । मनीषा जैन ने बताया कि कार्यक्रम में मंदिर समिति अध्यक्ष हरीश मल्होत्रा ,राष्ट्रीय सेवा योजना से दिनेश गुप्ता , उषा जी , प्रिया सोनी पूजा जी सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे!
#parinda
#bhajan lal
#Rajasthan government
#Colonel Rajyavardhan Singh
#cabinet minister
#dipr
#Rajasthan cabinet
#Government of India
#India's development and government
#India's development and projects
#technical technology

Post a Comment