Popular

गुर्जरगौड़ महाकुंभ Mpl 2 कल से


जोधपुर। गुर्जरगौड़ ब्राह्मण समाज के युवाओं द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित की जा रही क्रिकेट प्रतियोगिता महर्षि गौतम प्रीमियर लीग - MPL-2  का आयोजन इस वर्ष 23 अप्रैल से 27 अप्रैल  तक जोधपुर के बरकतुल्लाह खाँ स्टेडियम में किया जाएगा।

 प्रतियोगिता का उद्घाटन समारोह 23 अप्रैल को प्रातः 9 बजे होगा, जिसमें समाज के वरिष्ठजन, युवा वर्ग और विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े गणमान्य लोग आमंत्रित हैं।

यह प्रतियोगिता समाज के युवाओं की सामूहिक पहल और स्वप्रेरणा का परिणाम है। यद्यपि आयोजन किसी संस्था विशेष के बैनर तले नहीं हो रहा है, फिर भी पूर्व में इसी प्रकार के नवाचार और सामाजिक समरसता के आयोजन गौतम सभा जोधपुर के तत्वावधान में होते रहे हैं, जिससे प्रेरणा लेकर युवा वर्ग अब अपने स्तर पर यह ऐतिहासिक आयोजन कर रहा है।प्रतियोगिता में समाज की देशभर की टीमें भाग लेंगी। आयोजन का उद्देश्य खेलकूद के माध्यम से समाज में ऊर्जा का संचार, आपसी मेलजोल और नेतृत्व क्षमता को बढ़ावा देना है।

आयोजन समिति ने बयान जारी कर कहां है कि,समयाभाव के कारण आयोजकों द्वारा प्रत्येक सदस्य तक व्यक्तिगत रूप से पहुँचना संभव नहीं हो पाया है, अतः यह समाचार ही आमंत्रण स्वरूप मानते हुए समाज के सभी बंधुओं से आयोजन स्थल पर पधारने की अपील की जाती है। 

दुष्यंत रानेजा ने कहां की इस प्रतियोगिता में भाग ले रहे सभी युवा साथियों से विशेष निवेदन रहेगा कि खेल को खेल की भावना से खेले यह एक सामाजिक स्तर की प्रतियोगिता है, अतः हमे आपसी प्रेमभाव व सहयोग की भावना के साथ पूरी प्रतियोगिता के समापन तक आयोजन समिति के साथ सहयोग बनाए रखना है व समापन समारोह को भव्यता के साथ पूर्ण करना है।  जिससे भविष्य मे भी अनवरत ऐसी प्रतियोगिताएं होती रहे।

#jodhpur #mpl #sports # gurjargoud #samaj 


Post a Comment

Previous Post Next Post