Popular

भारत के जवानों को समर्पित रिकॉर्ड हुआ देशभक्ति गीत जय जवान


जयपुर। पहलगाम में आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों को ध्वस्त करने वाले भारत के ऑपरेशन सिंदूर की विजय गाथा और भारत के जवानों के शौर्य को सैल्यूट करने के लिए हाल ही शहर की सिंगर मनु गहलोत ने भारत के जवानों को समर्पित देशभक्ति गीत जय जवान को रिकॉर्ड किया है, जो वाकई श्रोताओं के दिलों में जोश भरता है।

सिंगर मनु ने बताया कि गाने लिखने का शौक उन्हें बचपन से ही रहा है। साथ ही शास्त्रीय संगीत का सबक भी लिया है। मनु ने इस गीत को लिखने के साथ-साथ इसे अपनी सुमधुर आवाज में पिरोया भी है। मशहूर संगीत निर्देशक एस.बबलू ने इस गीत को पूरी शिद्दत से कंपोज किया है। उनके कर्णप्रिय संगीत से यह देशभक्ति गीत माहौल में जोश भर देता है। यह गीत जयपुर के एक स्टूडियो में रिकॉर्ड किया गया है। मनु ने बताया कि हमारे जांबाज जवानों के जज्बे और उनके शौर्य को शब्दों में पिरोने की कोशिश की है। मनु ने अपनी आवाज में गाए इस गीत में तीनों सप्तक का प्रयोग बड़ी खूबसूरती से किया है जो जोशीले जंगी जवानों के फौलादी इरादों और अपने देश के प्रति प्रेम को दर्शाता है। यह देशभक्ति गीत यूट्यूब व इंस्टाग्राम के अलावा विभिन्न डिजिटल प्लेटफॉर्म पर सुना जा सकेगा।  सिंगर मनु के मुताबिक भारत के ऑपरेशन सिंदूर ने वाकई में पूरी दुनिया को आतंकवाद के खिलाफ एक सकारात्मक मैसेज दिया है ताकि निर्दोष लोगों की जान की सुरक्षा तय की जा सके। 

#singer #media #rajasthan #army #napak #india 

Post a Comment

Previous Post Next Post