Popular

नरेन्द्र मोदी का बीकानेर के नाल एयरफोर्स स्टेशन पर स्वागत

 प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का बीकानेर दौरा

जनप्रतिनिधियों एवं प्रशासनिक अधिकारियों ने किया अभिनंदन


जयपुर 22 मई। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की एक दिवसीय बीकानेर यात्रा के तहत गुरुवार को नाल एयरफोर्स स्टेशन पहुंचने पर उनका स्वागत किया गया। श्री मोदी ने राजस्थान में बीकानेर की धरा से राष्ट्र को 26 हजार करोड़ रुपये से अधिक के विकास कार्यों के शिलान्यास एवं लोकार्पण की सौगात देने के साथ ही  अमृत स्टेशन योजना के तहत देश के 103 पुनर्विकसित रेलवे स्टेशनों का उद्घाटन कर राष्ट्र को समर्पित किया।

इस अवसर पर मुख्य सचिव सुधांश पंत, पुलिस महानिदेशक यू. आर. साहू, एओसी नाल एयरफोर्स स्टेशन एयर कोमोडोर अमित कुमार बुद्धवार (विशिष्ट सेवा मेडल), सांसद सीपी जोशी, राज्य किसान आयोग अध्यक्ष  सी आर चौधरी, पूर्व सांसद निहालचंद मेघवाल, श्रीमती ज्योति मिर्धा, पूर्व मंत्री  राजेन्द्र राठौड़, अरूण चतुर्वेदी, पूर्व विधायक अशोक परनामी, अभिषेक मटोरिया सहित अर्जुन पुरस्कार विजेता देवेन्द्र झाझडिया सहित विभिन्न जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post