Popular

पुलिस के साथ मिलकर बिल्डर ने परिवार को बेघर कर दिया


जयपुर के मुहाना थाना पुलिस पर एक परिवार ने गंभीर आरोप लगाए है। परिवार का कहना है कि वे जिस मकान (विला) में रहते थे, उसे बिल्डर ने पुलिस के साथ मिलकर जबरन हड़प लिया।  पीड़ित परिवार की महिला रिया अग्रवाल ने मंगलवार को एक प्रेस कांफ्रेस कर अपनी परेशानी मीडिया को बताई। रिया अग्रवाल ने बताया कि वह मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के निर्वाचन क्षेत्र सांगानेर में पत्रकार कॉलाेनी, मानसरोवर में रहती है।  मुहाना थाना इलाके में हाज्यावाला गांव के पास गणपति नगर कॉलोनी के विलाज में अप्रैल-मई 2024 से निवास करती थी। यहां उनके परिचित जीत विक्रम सिंह ने दो विला 27 और 29 नंबर खरीदे थे।  जीत विक्रम सिंह की मौखिक सहमति से रिया अग्रवाल परिवार सहित विला नंबर 29 में रहती था।  उनके पति ने विला मालिक को कुछ रकम दी गई थी, जिससे उसने कॉलोनी में बिल्डर देवेंद्र सिंघल से दो विला खरीद लिये थे। तय हुआ था कि भविष्य में इन विलाज को बेचने से जो फायदा होगा। उसमें से रकम के हिसाब से प्रॉफिट मिल जाएगा और तब तक आप यहां रह सकते हैं।  इसी रकम के बदले तब तक आप यह बिना किसी भुगतान के निवास कर सकते हैं।  ऐसे में बतौर विश्वास के लिए मुझे यहां परिवार सहित रहने दिया गया था।  रिया अग्रवाल ने बताया कि पिछले 10 अप्रैल शाम को वे परिवार सहित किसी काम से गुरुग्राम गए थे। पीछे से बिल्डर देवेन्द्र सिंघल, महिपाल चौधरी और पुलिस थाना मुहाना के कुछ पुलिसकर्मियों ने मिलकर मेरे रहवासशुदा घर विला नंबर-29 का ताला तोड़ा और अंदर घुस गए। तीन मंजिला विला में से सभी चार बेडरूम का सामान, बाइक,  ज्वैलरी,  कैश, बच्चे का कम्प्यूटर, बुक्स, कपड़ों समेत सारा सामान गायब कर दिया/चुरा लिया। इसकी जानकारी रिया और उसके परिवार को 12 अप्रैल दोपहर में हुई। इसके बाद पुलिस कंट्रोल नंबर 100 व 112 कॉल किए, पुलिस भी मौके पर आई। वहां से थाना मुहाना पहुंच कर शिकायत दी। पर वहां कोई सुनवाई नहीं हुई। उसके बाद  इसकी जानकारी जयपुर पुलिस के उच्च अधिकारियों को भी दी। इस घटना की एक माह से भी अधिक समय बीत चुका, पर आज तक पुलिस की तरफ से कोई कार्यवाही नहीं हुई। बल्कि महिला और उसके परिवार को ही डराया धमकाया जा रहा है।   महिला की गुजारिश्म है कि उसके घर से जो सामान चोरी किया गया, वह ससम्मान लौटाया जाए।  और नुकसान की भरपाई कराई जाए।   *_मुहाना थाने के पुलिस वाले भी दोषी _* इस मामले में पीड़त परिवार का आरोप है कि  घटनाक्रम में  बिल्डर देवेंद्र सिंघल, महिपाल सिंह और मुहाना थाने के पुलिस वाले दोषी हैं।  इस सभी के खिलाफ कार्यवाही की जाए। परिवार को विला नंबर 29 में रहते हुए करीब डेढ साल हो गया था। इस बीच विला नंबर 29 को बिल्डर ने किसी को बेच दिया। इस बात की जानकारी  जीत विक्रम सिंह को दी। बाद में जीत विक्रम सिंह और बिल्रडर ने आपस में कुछ बातचीत करके फिर से विला नंबर 29 जीत विक्रम सिंह को ही दिला दिया। जिसका मूल इकरारनामा भी परिवार के पास है। इसके बाद किसी तीसरे व्यक्ति को भी वही विला बेच दिया गया। उसे पुलिस की मौजूदगी में सामान चोरी कर कब्जा करा दिया।

#police #jaipurpolice #dgprajasthan #bjp #cmoraj #govt #comission 

Post a Comment

Previous Post Next Post