जयपुर। विद्याधर नगर में भीड़ ज्यादा होने की वजह से शिव महापुराण कथा का हुआ समापन विद्याधर नगर स्टेडियम में लोगों की थी भारी भीड़, स्टेडियम भरा हुआ था खचाखच भीड़ से।पुलिस को भी हो रही थी काफी परेशानी ।सड़क से लेकर स्टेडियम तक पैर रखने की नहीं थी जगह शिव महापुराण कथा आयोजकों ने ली थी सिर्फ 40000 लोगों के आने की परमिशन जबकि रोजाना आ रही थी करीब डेढ़ लाख से ज्यादा लोगों की भीड़।
भीड़ को देखते हुए पुलिस को भी करना पड़ रहा था परेशानी का सामना, भीड़ को देखते हुए आयोजनकरता ने नहीं किए थे पुख्ता इंतेजामत, भगदड़ जैसी स्थिति बनी हुई थी विद्याधर स्टेडियम के पास, दो दिनों से पुलिस को भीड़ को कंट्रोल करने आ रही थी दिक्कत।बढ़ती भीड़ को देखते हुए जयपुर कमिश्नर बीजू जार्ज जोसफ ने आयोजकों को लगाई कड़ी फटकार,आयोजकों के साथ मीटिंग करते हुए अव्यवस्था फैलने की बताई थी बात,पुख्ता व्यवस्था और इंतजाम नहीं होने की वजह से खुद पंडित प्रदीप मिश्रा ने मंच से की कथा के समापन की घोषणा, जबकि एक से 7 मई तक होना था शिव महापुराण कथा का आयोजन, भीड़ को देखते हुए रोकी गई शिव महापुराण कथा, जयपुर कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसेफ की सजग़ता की वजह से टल गई एक बड़ी घटना, जयपुर कमिश्नर ने समय पर लिया बड़ा निर्णय, वरना बढ़ती हुई भीड़ को देखते हुए हो सकती थी कोई भी अप्रिय घटना ।
#Pardeep #Shiv #Jaipur #Katha

Post a Comment