Popular

मातृत्व दिवस पर ह्यूमन ग्लोरी की एक विशेष पहल


जयपुर।ह्यूमन ग्लोरी फाउंडेशन ट्रस्ट (रजि) एवं लोटस इंडिया फाउंडेशन ट्रस्ट (लिफ्ट) के संयुक्त तत्वाधान में मातृत्व और करुणा को समर्पित एक परिंडा मां के नाम व भारत पाक युद्ध की स्थिति को देखते हुए राजस्थान सरकार के निर्देशानुसार ब्लड बैंकों में रक्त व दवाइयां की व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु विशाल रक्तदान शिविर व निशुल्क मैडिकल कैंप* का आयोजन होटल कल्याण बैंक्विट और गार्डन मानसरोवर में रखा गया। संस्था के अध्यक्ष प्रमोद जैन भँवर व संजीव वर्मा ने बताया कि कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि प्रदेश अध्यक्ष चंपा लाल गैदर, पूर्व प्रदेश सह संयोजक सुनील कुमावत  रहे ।


  इस अवसर पर समाजसेविका मनीषा जैन सहित सहकारिता प्रकोष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष सुनील गहलोत, प्रदेश महामंत्री महेंद्र पंवार और सुनील यादव, गुड्डू सैनी, सूरज खटाना, मोनू साहू प्रदेश और जिला ओबीसी मोर्चा टीम, भाजपा प्रदेश प्रवक्ता मदन प्रजापत , प्रियांशी जैन , आशिका कुमावत  उपस्थित रहे

मातृत्व दिवस पर एक विशेष पहल


#foundtion #global #Jaipur #main #parinda 

Post a Comment

Previous Post Next Post