Popular

शहीद सुरेंद्र कुमार जैसे अमर बलिदानी हमारे देश की सुरक्षा की मजबूत नींव:— मदन राठौड़

झुंझुनूं के वीर सपूत शहीद सुरेंद्र कुमार को नम आंखों से अंतिम विदाई



जयपुर ।  पाकिस्तान की ओर से हुए हमले में वीरगति को प्राप्त हुए भारतीय वायुसेना के असिस्टेंट मेडिकल सार्जेंट सुरेंद्र कुमार को रविवार को पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई। इस दौरान भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़, भाजपा के वरिष्ठ नेता राजेंद्र राठौड़, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश दाधीच, उप मुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा, मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड, अविनाश गहलोत, झाबर सिंह खर्रा सहित बड़ी संख्या में भाजपा नेता और सरकार के मंत्री, विधायकों ने झुंझुनूं के वीर सपूत को श्रद्धांजलि अर्पित की। क्षेत्रवासियों ने नम आंखों और गर्व से लबरेज दिलों के साथ अपने इस वीर पुत्र को अंतिम प्रणाम किया। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने शहीद सुरेंद्र कुमार के पार्थिव शरीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। उन्होंने शहीद के परिजनों से भेंट कर उन्हें ढांढस बंधाया और संबल प्रदान किया। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा, “शहीद सुरेंद्र कुमार जैसे अमर बलिदानी हमारे देश की सुरक्षा की मजबूत नींव हैं। उनका साहस, कर्तव्यनिष्ठा और देशप्रेम आने वाली पीढ़ियों को सदैव प्रेरणा देता रहेगा। पूरा राष्ट्र उनके बलिदान का ऋणी है और सदैव उन्हें श्रद्धापूर्वक स्मरण करता रहेगा।” शहीद की अंतिम यात्रा में पूरे वातावरण में राष्ट्रभक्ति, श्रद्धा और गर्व की भावना व्याप्त थी। बड़ी संख्या में लोग इस अंतिम यात्रा में शामिल हुए और 'शहीद सुरेंद्र अमर रहें' के नारों से आसमान गूंज उठा।

#bjp #rajastgan #madanrador #rss

Post a Comment

Previous Post Next Post