Popular

कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक विशेष सतर्कता रखें जिलों में


जयपुर, 29 अप्रेल।मुख्य सचिव श्री सुधांश पंत ने कहा कि पहलगाम में हुआ आतंकी हमला साम्प्रदायिक शांति और सौहार्द के माहौल को बिगाड़ने का एक षड्यंत्र है। इस के लिए हर हाल में कानून व्यवस्था बनाए रखें।

  मुख्य सचिव मंगलवार को शासन सचिवालय में प्रदेश की कानून व्यवस्था को लेकर आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होनें अधिकारियों से सभी जिलों की कानून एवं शान्ति व्यवस्था और घटित हुई घटनाओं के संबंध में फीडबैक लिया 

उन्होनें कहा कि सभी जिला कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक पहलगाम घटना के उपरान्त अपने अपने जिलों में विशेष सर्तकता एवं निगरानी रखते हुए उपखण्ड अधिकारियों, वृत्ताधिकारियों, तहसीलदारों एवं थानाधिकरियों की नियमित बैठक लेकर जिले में घटित होने वाली घटनाओं पर त्वरित कार्यवाही करें। निर्देशानुसार प्राप्त सूचनाओं के अनुसार सभी जिलों में नियमित बैठके हो रही है, जिनको आगे भी कानून व्यवस्था के मध्य नजर नियमित रखा जाए।

पंत ने कहा कि अधिकारी सोशल मीडिया की गतिविधियों पर लगातार निगरानी रखें। कुछ जिलों में सोशल मीडिया फेसबुक, व्हाट्सएप, टेलीग्राम आदि पर आपत्तिजनक एवं भड़काऊ पोस्टर लगाए जाने की सूचनाएं प्राप्त हो रही है, इसके संबंध में आवश्यक संज्ञान ले कर तुरंत कार्यवाही करें। समस्त जिला मजिस्ट्रेट एवं पुलिस अधीक्षकगण सुनिश्चित करें कि सांप्रदायिक तनाव भड़काने वाले व्यक्तियों की पहचान कर सख्त कार्यवाही की जा रही है। अधिकारी क्षेत्रों का नियमित दौरा कर आमजन में सम्पर्क स्थापित कर संदिग्ध एवं असामाजिक गतिविधियों पर कडी नज़र रखें।

पहलगाम घटना के बाद राज्य के कुछ जिलों में घटना के विरोध में बंद का आह्वान व ज्ञापन देने की सूचनाओं प्राप्त हुई है ऐसे में विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए।

मुख्य सचिव ने कहा कि महत्वपूर्ण स्थानों, मुख्य बाजारों, पर्यटक स्थलों, धार्मिक स्थलों, हवाई—अड्डों, बस स्टेण्डों, रेलवे स्टेशनों एवं संवेदनशील भीड़ भाड़ वाले स्थानों पर सतत् निगरानी रखें । भीड़ इकट्ठी होने पर तत्काल पुलिस जाप्ता नियोजित कर कार्यवाही करें।

बैठक में अतिरिक्त मुख्य सचिव गृह विभाग श्री आनंद कुमार, शासन सचिव शिक्षा  कृष्ण कुणाल, शासन सचिव उच्च एवं तकनीकी शिक्षा  भानू प्रकाश एटूरू, महानिदेशक पुलिस यू. आर. साहू, महानिदेशक पुलिस इंटेलिजेंस संजय अग्रवाल, अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस एटीएस एवं एसओजी वी के सिंह उपस्थित रहे

#govt  #chif #pant #rajasthan # office # officers chief secretary #media 

Post a Comment

Previous Post Next Post