नई दिल्ली।विप्र परिवार डॉ RML अस्पताल दिल्ली द्वारा डॉ RML अस्पताल में प्रथम बार चिरंजीवी भगवान् परशुराम जन्मोत्सव पूजन व अन्नप्रशादम (भंडारा) वितरण कार्यक्रम धूम धाम से मनाया गया
कार्यक्रम में शामिल हुए मुख्य अतिथि डॉ RML अस्पताल के डायरेक्टर चिकित्सा अधीक्षक श्री अजय शुक्ला सर व डीडीए श्री विजय जी नौडियाल रजिस्ट्रार श्री मुरारी लाल शर्मा एडिशनल मेडिकल सुपरिटेंडेंट श्री डॉ मनोज झा डॉ बी के कुंडू व डॉ समित भट्टाचार्य डॉ शरद पांडे डॉ लोकेश शर्मा डॉ अमित त्यागी डॉ अजय कुमार शर्मा अकाउंट ऑफिसर श्री संजय कुमार नर्सिंग सुपरिटेंडेंट श्रीमती उर्मिल जैसवाल श्रीमति गीता सिंह सुनीता भाटिया श्रीमती शीला के एडमिनिस्ट्रेशन ऑफिसर श्री विजय शर्मा श्री अनिल भट्ट श्री इग्निश इक्का और RMLh नर्सेज यूनियन कर्मचारी यूनियन संघ st sc वेलफेयर एसोसिएशन क्रेडिट कॉपरेटिव सोसायटी ओटी टेक्नीशियन एसोसिएशन RMLh एम्प्लॉय वेल्फेयर एसोसिएशन सिक्योरिटी इंचार्ज सुलभ इचार्ज उपस्थित रहे।
और सभी हॉस्पिटल के साथीगण कार्यक्रम का हिस्सा बने मंच संचालन श्री निर्मल कुमार सांखी ने किया कार्यक्रम के शुरुआत में भगवान परशुराम जी की मंत्रोच्चारण के साथ पूजा अर्चना हुई सभी के द्वारा पुष्प अर्पित किए गए फिर सभी अतिथियों व यूनियनों का दुप्पटा व मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया इस दौरान विप्र परिवार ने बताया कि अस्पताल में सबसे ज़रूरी कार्य होता है साफ सफाई का इसलिए विप्र परिवार ने सफाई कर्मचारी सुलभ का सम्मान डायरेक्टर MS श्री डॉ अजय शुक्ला जी के हाथों से करवाया कार्यक्रम की अगली कड़ी में सभी ने भगवान् परशुराम जी के बारे में बताया और कार्यक्रम को सराया डॉ अजय शुक्ला जी ने कहा कि इस कार्यक्रम को इस अस्पताल में प्रथम बार मनाया और यहां आने से बहुत सारी भ्रांतियां दूर हो गई इस कार्यक्रम में सभी वर्गों के बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया सहयोग किया सभी को अक्षय तृतीया व भगवान परशुराम जन्मोत्सव की बधाई दी निर्मल कुमार सांखी ने बताया कि इस संस्था का नाम विप्र क्यों रखा गया उन्होंने बताया कि विप्र का मतलब होता है विद्वान और जो जो विद्वान है वह सभी विप्र बंधुओं की श्रेणी में आते हैं भले वो किसी भी वर्ग समुदाय से हो कार्यक्रम के अंत में कार्यक्रम संयोजक डॉ शरद पांडे ने सभी को धन्यवाद् ज्ञापित किया और ऐसे कार्यक्रम होते रहे ऐसा सभी से कहा ओर सभी अतिथियो ने अन्नप्रशादम (भंडारा)वितरण कार्यक्रम में भाग लिया। कार्यक्रम में श्रीमती सुषमा गौड़ राधा शर्मा मीनाक्षी शर्मा नीतू कौशिक प्रियंका शर्मा मेधा मिश्रा राजेंद्र पुरोहित विनोद सुखवाल खुशवंत पारीक हरीश शर्मा हरिकेश शर्मा मोहित शर्मा सुभाष शर्मा अमित शर्मा अनिल शर्मा आशीष वशिष्ठ परवेश दीपक जोशी हेमेंद्र शर्मा मयंक सुनील कार्यकर्ता के रूप मे शामिल हुए ।
#birth day #vipar #delhi #Rml #bhndara


Post a Comment