जोधपुर, 27 अप्रैल। शहर के ब्राह्मण समाज ने एक अत्यंत होनहार युवा प्रतिभा को असमय खो दिया। मदनलाल शर्मा (नाबरिया तिवारी) के पौत्र और गौपाल शर्मा के सुपुत्र सौरभ शर्मा (राजा), उम्र 27 वर्ष, का निधन महाराष्ट्र के सतारा जिले में एक दुखद हादसे में हो गया।
सौरभ शर्मा ने अपने करियर की शुरुआत फिल्म इंडस्ट्री में डांसर एवं कोरियोग्राफर के रूप में की थी। बीते सात-आठ वर्षों में उन्होंने अपनी प्रतिभा के दम पर बॉलीवुड में एक खास मुकाम हासिल किया। वर्तमान में वे मराठी फिल्म 'राजा शिवाजी' की शूटिंग में व्यस्त थे। शूटिंग के दौरान सतारा में कृष्णा और लोकनदी के संगम स्थल, जिसे दक्षिण काशी के रूप में पूजा जाता है, में दुर्भाग्यवश बह जाने से उनकी असामयिक मृत्यु हो गई।
गौपाल शर्मा की दो पुत्रियों के बीच इकलौते पुत्र सौरभ शर्मा का इस तरह अल्पायु में चले जाना गुर्जरगौड़ ब्राह्मण समाज के लिए गहरा आघात है। इस खबर से पूरे समाज में शोक की लहर दौड़ गई है और हर कोई स्तब्ध है।
मारवाड़ गुर्जरगौड़ ब्राह्मण संस्थान, जोधपुर के महामंत्री श्याम सुंदर उपाध्याय ने दिवंगत आत्मा के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए ईश्वर से प्रार्थना की कि वे सौरभ शर्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें और शोकाकुल परिवार को इस असीम दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें।
समाज के सभी गणमान्यजन एवं बंधुओं ने सौरभ शर्मा के असामयिक निधन को अपूरणीय क्षति बताया है। उनकी प्रतिभा और सौम्य स्वभाव को हमेशा याद किया जाएगा।
#rajashivaji #samaj #gautam #karshna #jodhpur

Post a Comment