दौसा : दिनांक 27 अप्रैल को गौतमाश्रम संस्था ओर आश्रम निर्माण कमेटी की संयुक्त मासिक बैठक का आयोजन खारी कोठी स्थित आश्रम में प्रोफेसर राकेश गौतम भगवतपूरा की अध्यक्षता में हुआ।
आर्थिक सहयोग संकलन की कड़ी में आज दौसा शहर में "एक दिन एक द्वार" अभियान के तहत कार्यकारिणी द्वारा प्रोफेसर डॉ राकेश जी गौतम (डोमिनेट कॉलेज) के पिताश्री आदरणीय श्री शिवचरण जी गौतम गहनोली वालों के घर आर्थिक सहयोग हेतु गौतमाश्रम संस्था अध्यक्ष श्री महेंद्र जी गौतम गढ़ौली कोषाध्यक्ष वैध श्री राजेश गौतम संयोजक श्री हरिनारायण शर्मा मलवास निमार्ण कमेटी सदस्य श्री प्रेमशंकर जी शर्मा सुखानंदपुरा, मुकेश कुमार गौतम नारोली चौड़ पहुंचे। आदरणीय श्री शिवचरण जी गौतम द्वारा उदार हृदय का परिचय देते हुए समाज के भूमि क्रय में 51000 रु का सहयोग सहर्ष भेट कर आगंतुक बंधुओं का मान बढ़ाया।
साथ ही खुर्रा समिति की आजीवन सदस्यता हेतु 11000 की राशि भेट कर खुर्रा समिति में भी अपने उदार हृदय का परिचय दिया।
खारी कोठी स्थित आश्रम में बैठक में भूमि क्रय के लिए उपस्थित सामाजिक बंधुओं ने अपने अपने विचार प्रकट किए। गौतमाश्रम संस्था के अध्यक्ष महेंद्र गौतम गढ़ौली ने अपने विचार साझा करते हुए कहा कि गुर्जरगौड़ ब्राह्मण समाज में शैक्षिक और सांस्कृतिक चेतना हेतु समाज का अपना भवन होना समस्त समाज के लिए गर्व का विषय है। निर्माण कमेटी के प्रेम शंकर शर्मा सुखानंदपुरा ओर मुकेश गौतम नारोली चौड़ ने भूमि अवलोकन का प्रस्ताव रखा। संस्था के संयोजक हरिनारायण शर्मा मलवास कोषाध्यक्ष वैध राजेश गौतम द्वारा शहर के गेटोलाव रोड ओर लालसोट रोड पर चिन्हित भूमि का अवलोकन करवाया गया। वैध श्याम सुंदर शर्मा द्वारा आर्थिक सहयोग के संकलन पर अपने विचार व्यक्त किए। जगदीश शर्मा चांदराणा, वैध मोहन लाल शर्मा, सुशील शर्मा एडीपीसी , उमेश सिंघा, महेश बरनाला, एडवोकेट लक्ष्मीकांत शर्मा सहित अनेकों समाज बंधुओं के सानिध्य में भूमि अवलोकन पश्चात निर्णय किया गया कि 18 मई को होने वाली मीटिंग में भूमि क्रय को अंतिम रूप दिया जाएगा।
#dosa #hostel #gautam #Gautam #Samaj #Cchatrawas #gurjargoud

Post a Comment