Popular

गूंजता एकांत" काव्य संग्रह का भव्य लोकार्पण


जयपुर, 26 अप्रैल 2025 — आज जयपुर विधानसभा स्थित कॉन्स्टिट्यूशन क्लब में आयोजित अखिल भारतीय पत्रकार अधिवेशन के उद्घाटन सत्र में एक विशेष साहित्यिक क्षण देखने को मिला। राजस्थान विधानसभाध्यक्ष माननीय वासुदेव जी देवनानी एवं सिविल लाइन्स विधायक माननीय गोपाल जी शर्मा ने प्रसिद्ध कवि के नवीन काव्य संग्रह "गूंजता एकांत" का भव्य लोकार्पण किया।

कार्यक्रम में देशभर से आए पत्रकारों, साहित्यकारों और गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति ने आयोजन को गरिमा प्रदान की। अपने संबोधन में माननीय वासुदेव देवनानी ने कहा कि कविता समाज के मनोभावों का सजीव चित्रण है और "गूंजता एकांत" जैसे संग्रह समाज की संवेदनाओं को शब्द देते हैं। उन्होंने लेखक की साहित्यिक यात्रा की सराहना करते हुए कहा कि इस कृति के माध्यम से पाठकों को आत्मचिंतन और संवेदनशीलता का अनूठा अनुभव मिलेगा।

वहीं विधायक गोपाल शर्मा ने कहा कि "गूंजता एकांत" आज के समय में मनुष्य के भीतर के अकेलेपन और उसकी अनुभूतियों की मार्मिक अभिव्यक्ति है। उन्होंने कवि को शुभकामनाएं देते हुए विश्वास व्यक्त किया कि यह संग्रह साहित्य प्रेमियों के हृदय में विशेष स्थान बनाएगा।

कार्यक्रम के दौरान लेखक ने भी अपनी रचना प्रक्रिया और संग्रह के भावों पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकारों, साहित्यकारों एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भी अपने विचार साझा किए। समापन पर अतिथियों का सम्मान करते हुए आयोजकों ने सभी का आभार व्यक्त किया।

#press #jaipur #gopal #akant 

Post a Comment

Previous Post Next Post