निवाई। शिवाजी पार्क के समीप स्थित माली समाज के श्मशान घाट पर करवाए जा रहे विकास कार्य में घटिया सामग्री का उपयोग करने का आरोप लगाते हुए आक्रोश व्यक्त किया। समाज के कालू गंगाडा, प्रहलाद माली, हनुमान अजमेरा, शंकर माली, नाथू माली, कैलाश निवाईवाल, कालू निवाईवाल, देवनारायण निवाईवाल, रामचंद्र निवाईवाल, ताराचंद ड्राइवर, पत्तु माली, कजोड़ माली, जमनालाल माली, रामबाबू निवाईवाल, हेमराज निवाईवाल, रामलाल गंगाडा, श्योजी माली, पूरण माली, बाबूलाल माली, सूरज ठेकेदार, राम कल्याण माली, नवरत्न माली, मदन माली, नानकराम माली, कन्हैया लाल माली, रमेश माली व छोटू लाल सैनी सहित समाज के लोगों ने बताया कि नगर पालिका द्वारा 17 लाख 50 हजार का विकास कार्य करवाया जा रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि श्मशान घाट में कोटा स्टोन के नीचे सीमेंट का उपयोग नहीं हो रहा है। कोटा स्टोन के नीचे बजरी का ही उपयोग किया जा रहा है। जिससे कोटा स्टोन में बिल्कुल भी मजबूती नहीं है। श्मशान घाट पर टीन शेड लगाए गए हैं। उनकी भी लंबाई कम है। जिसके कारण बारिश के मौसम में टीन शेड का पूरा पानी कोटा स्टोन पर गिरेगा जिससे कोटा स्टोन जल्दी क्षतिग्रस्त हो जाएगी। माली समाज के लोगों ने नगर पालिका से विकास कार्य गुणवत्ता पूर्ण करवाने की मांग की है।
निवाई। शिवाजी पार्क के समीप स्थित माली समाज के श्मशान घाट पर करवाए जा रहे विकास कार्य में घटिया सामग्री का उपयोग करने का आरोप लगाते हुए आक्रोश व्यक्त किया। समाज के कालू गंगाडा, प्रहलाद माली, हनुमान अजमेरा, शंकर माली, नाथू माली, कैलाश निवाईवाल, कालू निवाईवाल, देवनारायण निवाईवाल, रामचंद्र निवाईवाल, ताराचंद ड्राइवर, पत्तु माली, कजोड़ माली, जमनालाल माली, रामबाबू निवाईवाल, हेमराज निवाईवाल, रामलाल गंगाडा, श्योजी माली, पूरण माली, बाबूलाल माली, सूरज ठेकेदार, राम कल्याण माली, नवरत्न माली, मदन माली, नानकराम माली, कन्हैया लाल माली, रमेश माली व छोटू लाल सैनी सहित समाज के लोगों ने बताया कि नगर पालिका द्वारा 17 लाख 50 हजार का विकास कार्य करवाया जा रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि श्मशान घाट में कोटा स्टोन के नीचे सीमेंट का उपयोग नहीं हो रहा है। कोटा स्टोन के नीचे बजरी का ही उपयोग किया जा रहा है। जिससे कोटा स्टोन में बिल्कुल भी मजबूती नहीं है। श्मशान घाट पर टीन शेड लगाए गए हैं। उनकी भी लंबाई कम है। जिसके कारण बारिश के मौसम में टीन शेड का पूरा पानी कोटा स्टोन पर गिरेगा जिससे कोटा स्टोन जल्दी क्षतिग्रस्त हो जाएगी। माली समाज के लोगों ने नगर पालिका से विकास कार्य गुणवत्ता पूर्ण करवाने की मांग की है।

Post a Comment