जयपुर।सर्व समाज सेवा समिति के डा अशोक दुबे ने बताया कि आज पुत्रदा एकादशी (पौष माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी)पर श्री श्याम गौशाला, सीतापुरा में गौ माता को हरा चारा, गुड,भोजन इत्यादि का प्रबंध कर गौ सेवा कार्य किया गया।, गौशाला में लगभग 80, गौवंश है।
इस अवसर पर समिति सदस्यों से अपनी पारिवारिक महत्वपूर्ण तिथियों, यथा बच्चों का जन्म दिन, विवाह वर्षगांठ इत्यादि पर गौशाला में सेवा कार्य किए जाने का सुझाव भी रखा गया।
इस अवसर पर समिति सदस्य संदीप बानूड़ा, राजेंद्र ,रामचंद्र ,अवध बिहारी, ,विनोद , नीतेश , रविन्द्र ,डा अशोक दुबे उपस्थित रहे।

Post a Comment