Popular

डॉ. एस के फगेड़िया पर्सनैलिटी ऑफ द ईयर अवॉर्ड 2025 से सम्मानित


सीकर।कमलादेवी जनसेवा संस्थान (रजि.) द्वारा संचालित कमूल एक सहारा एनजीओ सीकर के अध्यक्ष डॉ. एस के फगेड़िया को पर्सनैलिटी ऑफ द ईयर अवॉर्ड 2025 से सम्मानित किया गया है । डॉ. फगेड़िया को राष्ट्रीय स्तर पर रविवार को शांति फाउंडेशन ऑफ इंडिया गोंडा, उत्तर प्रदेश के राष्ट्रीय अध्यक्ष पिंकी देवी, सुनील कुमार आनंद, रमेश आनंद द्वारा अवॉर्ड एवं मोमेंटो से सम्मानित किया गया । कमलादेवी जनसेवा संस्थान सीकर के संस्थापक अध्यक्ष डॉ. एस के फगेड़िया द्वारा वर्ष 2025 में आयोजित कार्यक्रमों, उपलब्धियों एवं पर्यावरण संरक्षण क्षेत्र में किए गए विशिष्ट नवाचार हेतू पर्सनैलिटी ऑफ द ईयर अवॉर्ड 2025 से सम्मानित किया गया है जो कि संस्थान एवं समाज के लिए बड़े ही गौरव एवं सम्मान की बात है । इस अवसर पर संस्थान सचिव सुमन नेहरा, सहसचिव पवन मोगा, कोषाध्यक्ष विकास फगेड़िया, सहायक मीडिया प्रभारी जितेंद्र दायमा, शिवकरण, गोपाल बाजिया, जयराम, जोगेंद्र बिजारणियां, रामसिंह, विजयपाल सहित सभी टीम मेंबर्स ने प्रसन्नता व्यक्त की है ।

Post a Comment

Previous Post Next Post