Popular

जिला कारागृह में गुप्त वृन्दावन धाम द्वारा हुआ गीता वितरण


जयपुर।आध्यात्मिकता द्वारा श्रेष्ठ समाज का निर्माण करने और अच्छे सामाजिक मूल्यों की स्थापना करने में जयपुर का गुप्त वृन्दावन धाम सदैव अग्रणी भूमिका का निर्वाह करता आया है| इसी क्षेत्र में आज मंदिर द्वारा एक विशेष पहल की गई है, गुप्त वृन्दावन द्वारा डिस्ट्रिक्ट कारागृह में आज भगवद गीता का वितरण किया गया|

कैदियों के चरित्र निर्माण और समाज में बढ़ती अपराध प्रवृत्ति को कम करने की दिशा में हरे कृष्ण मूवमेंट गुप्त वृन्दावन धाम द्वारा ये कदम उठाया गया| मन्दिर के भक्तों ने कारागृह के कैदियों को भगवद गीता पढ़ने के महत्व के बारे में बताया और उसकी शिक्षाओं को अपने जीवन में उतारने का उपदेश दिया| कैदियों को हरिनाम संकीर्तन के माध्यम से भगवान के नाम का महत्व बताया गया तथा कैदियों से गीता पढ़ने एवं नाम-स्मरण करने का संकल्प भी कराया गया।


भगवद्गीता यथारूप आज विश्व की 87 से अधिक भाषाओं में, 150 से अधिक देशों में वितरित की जा रही है। डिस्ट्रिक्ट कारागृह में गीता वितरण श्रील प्रभुपाद बुक मैराथन के अंतर्गत किया गया इस संकल्प के तहत गीता का ज्ञान जन जन तक पहुँचाने का प्रयास किया जा रहा है और जहाँ इसकी सर्वाधिक आवश्यकता है—जिसमें जरूरतमंद, युवा और सुधार की प्रक्रिया से गुजर रहे कैदी भी शामिल हैं।


Post a Comment

Previous Post Next Post