Popular

संगीतमय श्री राम कथा में श्री राम सीता विवाह के अवसर पर महिलाओं ने किया भक्ति भाव नृत्य


जयपुर। प्रताप नगर दहलावास बालाजी मंदिर के सामने श्री मंगल गणेश मंदिर में महिला सत्संग मंडल एवं सिद्धेश्वर विकास ग्रुप के तत्वावधान में श्री राम कथा आयोजित की जा रहा है। पंडित योगेश कृष्ण शास्त्री महाराज ने बताया कि चतुर्थ दिवस के अवसर पर श्री रामजी की बाल लीलाओं का वर्णन किया गया। भगवान श्री राम का जनकपुर प्रवेश के बाद श्री राम विवाह का उत्सव मनाया गया। इस अवसर पर भगवान श्री राम की मनोहर झांकी निकाली गई। इस अवसर पर आयोजित उत्सव में पंडित योगेश कृष्ण शास्त्री महाराज के द्वारा गायें भजनों में राम जनकपुर सभा में पहुंचे धनुष भंग कर डाला, रामचंद्र मन बसे सिया के डाल दी गले में वरमाला..., बाजी बाजी रे शहनाई जनक नगरी आज आई रे बारात जनक नगरी..., जैसे भजनों की प्रस्तुति के ऊपर श्री राम के जय घोष के साथ महिलाओं ने भक्ति भाव नृत्य कर सभी भक्तजनों को झूमने पर विवश कर दिया।

शिव पार्वती विवाह महोत्स में बजे डमरु...

इससे पहले श्री राम कथा के प्रथम दिन भव्य कलश यात्रा निकाली गई। प्रथम दिवस के अवसर पर श्री राम कथा का महत्व एवं याज्ञवल्क भारद्वाज संवाद, द्वितीय दिवस पर शिव पार्वती विवाह महोत्सव का आयोजन गया। शिव विवाह में शिव जी की बारात निकाली गई। भक्तों ने डमरू बजाकर भगवान शिव के भजनों पर खूब नृत्य किया। तृतीय दिवस के अवसर पर श्री राम जन्मोत्सव का आयोजन किया गया। महिला सत्संग मंडल ने राम जन्मोत्सव पर खूब बधाइयां गाई।


इस आयोजन को सफल बनाने में सुरेश चंद्र गुप्ता, अशोक गुप्ता, रामकुमार पालीवाल, अमित गौतम, हरिशंकर, पुष्पा शर्मा, गिरधर चौधरी, सीमा चौधरी, महेंद्र अग्रवाल, सुमन अग्रवाल, श्याम सुंदर गर्ग, संतोष गर्ग सहित अनेक राम भक्तों की विशेष भूमिका रही।

Post a Comment

Previous Post Next Post