Popular

श्री रामलला अयोध्याजी सेवा समिति अध्यक्ष आचार्य डॉ राजानंद जी ने पोस्टर विमोचन किया

श्री रामलला अयोध्याजी सेवा समिति अध्यक्ष आचार्य डॉ राजानंद

जयपुर : ‘मां कांमाक्षा ज्योतिष शोध संस्थान द्वारा राजस्थान में होने जा रहे  अंतरराष्ट्रीय ज्योतिष महा सम्मेलन व धर्म संसद के लिए श्री रामलला अयोध्याजी सेवा समिति ,अध्यक्ष ,आचार्य डॉ राजानंद शास्त्री जी के द्वारा अंतर्राष्ट्रीय स्तरीय ज्योतिष महा सम्मेलन का पोस्टर विमोचन किया गया तथा* *मा कांमाक्षा ज्योतिष शोध सेवा संस्थान के  मुखिया एवं कार्यक्रम के मुख्य आयोजक  आचार्य डॉ श्री ताराचंद जी शास्त्री द्वारा डॉ राजानंद जी शास्त्री से महासम्मेलन का पोस्टर विमोचन करवाया गया तथा उन्हें मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया।

           इस ज्योतिष महासम्मेलन में देश विदेश के करीब 300 ज्योतिषाचार्य, वास्तुविद, टैरो विशेषज्ञ आदि भाग लेंगे। इस निःशुल्क ज्योतिष महासम्मेलन की तैयारी अनेकों महीनों से जारी है*। *सम्मेलन की सफलता के लिए इंजीनियर श्री प्रहलाद जी गौतम, मुकेश कुमार गौतम नारौली चौड़ , भजन सम्राट टिंकू शर्मा, विख्यात पत्रकार सुरेन्द्र शर्मा, डॉ देवेन्द्र जी निवाई, बृजराज, स्नेही, टोंक,हरिनारायण शर्मा मलवास आदि प्रयासरत है।

Post a Comment

Previous Post Next Post