जयपुर। जनस्वास्थ्य को बढ़ावा देने हेतु प्रियंका हॉस्पिटल एंड कार्डियक सेंटर, मानसरोवर में रविवार, 16 नवम्बर 2025 को भव्य निःशुल्क चिकित्सा परामर्श शिविर का सफल आयोजन किया गया। यह शिविर जस्टिस नगेंद्र कुमार जैन फाउंडेशन ट्रस्ट, ह्यूमन ग्लोरी फाउंडेशन ट्रस्ट (रजि.) एवं प्रियंका हॉस्पिटल के संयुक्त तत्वावधान में सम्पन्न हुआ।
शिविर में वरिष्ठ हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. जी.एल. शर्मा सहित चिकित्सकों की टीम ने मरीजों की विस्तृत जांच कर परामर्श प्रदान किया।
डॉ. जी एल शर्मा ने अपने उद्बोधन में कहा“समय पर बीमारी की पहचान ही सर्वोत्तम इलाज है। ऐसे निःशुल्क शिविर आमजन को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने का महत्वपूर्ण माध्यम हैं।”
प्रियंका हॉस्पिटल के मेडिकल डायरेक्टर डॉ. मुंजाल ने संपूर्ण शिविर संचालन व निरीक्षण करते हुए उच्च स्तरीय स्वास्थ्य सेवाओं की प्रतिबद्धता दोहराई।
शिविर में डॉ पीयूष जोशी हृदय रोग विशेषज्ञ, डॉ आशा शर्मा स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज् , डॉ गणपत देव ,डॉ निखिल व्यास डॉ अश्विनी बिलिंदी हड्डी एवं जोड़ रोग विशेषज्ञ डॉ निखिल खंडेलवाल डॉ प्रियंका पाराशर सहित अन्य विशेषज्ञों द्वारा परामर्श व ब्लड शुगर, ब्लड प्रेशर, ECG, लिपिड प्रोफाइल सहित कई महत्वपूर्ण जांचें पूरी तरह निःशुल्क की गईं।
न्यायमूर्ति नगेंद्र कुमार जैन, पूर्व मुख्य न्यायाधीश, ने संदेश देते हुए कहा—“स्वास्थ्य ही जीवन की वास्तविक पूँजी है। ऐसे सेवा कार्य समाज को मजबूत और जागरूक बनाते हैं।”
प्रमोद जैन भँवर, संस्थापक अध्यक्ष – ह्यूमन ग्लोरी फाउंडेशन, ने कहा—फाउंडेशन का उद्देश्य गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएँ समाज के हर व्यक्ति तक पहुँचाना है। हम भविष्य में भी ऐसे शिविर निरंतर आयोजित करते रहेंगे।”
कार्यक्रम में रमेश के. अरोड़ा ,सुरेश कुमार जैन , एडवोकेट गौरव जी, विमल जी, एन. के. जैन , डॉ. अरुण जैन , मनीषा जैन, आशा शर्मा अनुष्ठान , राखी जैन , नवरतन देवी उपस्थित रहे ।शिविर के संचालन में अंशुल श्रीवास्तव, अजय यादव एवं फाउंडेशन व हॉस्पिटल टीम का विशेष योगदान रहा।
स्थानीय नागरिकों ने बड़ी संख्या में उपस्थित होकर निःशुल्क चिकित्सा सेवाओं का लाभ उठाया और आयोजन की भूरी-भूरी प्रशंसा की।

Post a Comment