जयपुर: राजस्थान प्रांतीय गुर्जरगौड़ ब्राह्मण सभा के तत्वावधान में दो दिवसीय कार्यक्रम में देश भर से समाज के प्रबुद्धजन,बुद्धिजीवी,जनप्रतिनिधि भाग लेने पहुंचेंगे पुष्कर। कार्यक्रम प्रभारी हरिनारायण शर्मा मलवास एवं मुकेश कुमार गौतम नारौली चौड ने बताया कि प्रांतीय सभा के अध्यक्ष राधेश्याम शर्मा बड़गांव एवं महामंत्री राजाराम शर्मा अजमेर द्वारा अथक मेहनत और प्रयास से समाज के युवक- युवती परिचय सम्मेलन के साथ ही प्रदेश की नवगठित प्रदेश कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह भी पुष्कर नगरी में समाज जनों के सानिध्य में सम्पन्न होगा। प्रदेश मंत्री मुकेश कुमार गौतम नारौली चौड़ ने बताया कि कार्यकम की अध्यक्षता इलाहाबाद बैंक के पूर्व निदेशक दिनेश दुबे द्वारा की जाएगी एवं विशिष्ट अतिथियों में आचार्य डॉ राजानंद जी शास्त्री एवं जोधपुर के प्रसिद्ध उद्योगपति नरेश जाजड़ा होंगे। कार्यक्रम में गुर्जरगौड़ ब्राह्मण समाज के डॉ रघु शर्मा पूर्व मंत्री, जयपुर सांसद मंजू शर्मा, बूंदी विधायक हरिमोहन शर्मा, सीताराम जोशी,नंदकिशोर शर्मा नेक,कुंजबिहारी गौतम, मनमोहन शर्मा, सागर मल शर्मा, मोहन राज उपाध्याय, आदि विशिष्ट अथिति होंगे। देश प्रदेश के विभिन्न स्थानों से समाजबंधु महापंचायत में भाग लेंगे। समाज के विवाह योग्य युवक युवती परिचय सम्मेलन की पुस्तिका का विमोचन भी किया जाएगा। समाज की महिला शक्ति से महिला प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती मीना गौतम के सानिध्य में भारी संख्या में महिला कार्यकर्ता कार्यक्रम की सफलता हेतु सघन जनसंपर्क अभियान में जुटे हुए है। 15 नवंबर को युवक युवती परिचय सम्मेलन और कवि सम्मेलन, प्रांतीय प्रदेश मंत्री मुकेश कुमार गौतम नारौली चौड ने बताया कि त्रिवेणी संगम कार्यक्रम में पहले दिन 11 बजे महर्षि गौतम जी के छाया चित्र पर दीप प्रज्वलन कर युवक युवती परिचय का कार्यक्रम तत्पश्चात शाम को कवि सम्मेलन का लुत्फ उठाऐ । 16 नवंबर को प्रतिभा सम्मान एवं शपथ ग्रहण समारोह एवं सामाजिक कुरीतियों के ऊपर महापंचायत में मंत्रणा सम्पन्न होगी। दौसा से जगदीश नारायण शर्मा चांदराणा, महेंद्र शर्मा गढ़ोली, डॉ राजेश गौतम, श्रीमती ज्योतिबाला गौतम, प्रिंसिपल शकुंतला शर्मा संभाग में सघन जनसंपर्क कर कार्यक्रम में समाज बंधुओं की उपस्थिति हेतु घर घर जनसंपर्क में जुटे है। वैध बृजमोहन गौतम गांवदा, बलदेव शर्मा श्यालावास, राजेंद्र गौतम टोरडा, वैध श्यामसुंदर नांगललाट, डॉ भीखा राम गौतम सिकराय, नत्थू लाल शर्मा महुआ, राजेंद्र शर्मा खेड़ापति ,एडवोकेट राजकुमार गौतम आदि महापंचायत हेतु भारी संख्या में समाजजनों से संपर्कशील है। लालसोट के समाज सेवी भामाशाह भरतलाल शर्मा बालोती वाले के द्वारा सम्मेलन में महा प्रसादी का कार्यभार देख रेख में सम्पन्न होगा। लालसोट क्षेत्र से वैध प्रहलाद नारायण शर्मा नारोली चौड़, ओम प्रकाश घी वाले मंडावरी, प्रेम जी अध्यापक श्रीमा, लालसोट तहसील अध्यक्ष सुरेश गौतम रनवा, गोविंद श्रोती ओर रवि शर्मा श्यामपुरा जयपुर के समाज सेवी श्री महावीर प्रसाद शर्मा गुहाड़िया एवं जयपुर जिला अध्यक्ष पुरुषोत्तम शर्मा , डॉ विजय प्रकाश जी गौतम मंत्री टोंक रोड जयपुर और सवाई माधोपुर जिला अध्यक्ष सतीश जी गौतम करौली जिला अध्यक्ष , डॉ श्री मदनमोहन जी गौतम, श्री रवि जी गौतम खण्डार , श्री नवीन जी गौतम करौली, श्री राजेश गौतम अलीगढ़ डॉ देवेंद्र गौतम निवाई, आदि सभी सभा पदाधिकारी अपने अपने क्षेत्र में प्रचार प्रसार कर जन सम्पर्क कर सभी समाज बंधुओ को पुष्कर राज तीर्थ के आयोजन का निमंत्रण दे रहे हैं।प्रांतीय सभा के कोषाध्यक्ष महेंद्र कुमार शर्मा द्वारा विवाह योग्य युवक युवतियों के विवरण पंजीकरण का कार्य संपन्न किया जा रहा है। कार्यक्रम के मंच संचालन की अग्रिम रूपरेखा का कार्य टोंक के प्रसिद्द मंच उद्घ घोषक बृजराज स्नेही के द्वारा किया जा रहा है। श्री जिला गौतमाश्रम के पूर्व मंत्री समाज में चाणक्य की उपाधि प्राप्त समाज सेवी हनुमान प्रसाद पंचारिया द्वारा सम्मान पत्र एवं अभिनन्दन पत्र और मुकेश कुमार गौतम नारौली चौड़ के द्वारा समाज में फैली कुरुतियों को समाप्त करने के बारे में कई बिंदुओं पर समाज का ध्यान आकर्षित कर समाज में फैली कुरुतियों को समाप्त करने के बारे में मंथन कर कुरुतियां समाप्त कर समाज को आर्थिक विकास का मार्ग प्रशस्त होगा। कुरुतियों के बिंदुओं पर मंथन कर महापंचायत की सहमति से समाज में फैली कुरुतियों को समाप्त करने का निर्णय लिया जाएगा।
जयपुर: राजस्थान प्रांतीय गुर्जरगौड़ ब्राह्मण सभा के तत्वावधान में दो दिवसीय कार्यक्रम में देश भर से समाज के प्रबुद्धजन,बुद्धिजीवी,जनप्रतिनिधि भाग लेने पहुंचेंगे पुष्कर। कार्यक्रम प्रभारी हरिनारायण शर्मा मलवास एवं मुकेश कुमार गौतम नारौली चौड ने बताया कि प्रांतीय सभा के अध्यक्ष राधेश्याम शर्मा बड़गांव एवं महामंत्री राजाराम शर्मा अजमेर द्वारा अथक मेहनत और प्रयास से समाज के युवक- युवती परिचय सम्मेलन के साथ ही प्रदेश की नवगठित प्रदेश कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह भी पुष्कर नगरी में समाज जनों के सानिध्य में सम्पन्न होगा। प्रदेश मंत्री मुकेश कुमार गौतम नारौली चौड़ ने बताया कि कार्यकम की अध्यक्षता इलाहाबाद बैंक के पूर्व निदेशक दिनेश दुबे द्वारा की जाएगी एवं विशिष्ट अतिथियों में आचार्य डॉ राजानंद जी शास्त्री एवं जोधपुर के प्रसिद्ध उद्योगपति नरेश जाजड़ा होंगे। कार्यक्रम में गुर्जरगौड़ ब्राह्मण समाज के डॉ रघु शर्मा पूर्व मंत्री, जयपुर सांसद मंजू शर्मा, बूंदी विधायक हरिमोहन शर्मा, सीताराम जोशी,नंदकिशोर शर्मा नेक,कुंजबिहारी गौतम, मनमोहन शर्मा, सागर मल शर्मा, मोहन राज उपाध्याय, आदि विशिष्ट अथिति होंगे। देश प्रदेश के विभिन्न स्थानों से समाजबंधु महापंचायत में भाग लेंगे। समाज के विवाह योग्य युवक युवती परिचय सम्मेलन की पुस्तिका का विमोचन भी किया जाएगा। समाज की महिला शक्ति से महिला प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती मीना गौतम के सानिध्य में भारी संख्या में महिला कार्यकर्ता कार्यक्रम की सफलता हेतु सघन जनसंपर्क अभियान में जुटे हुए है। 15 नवंबर को युवक युवती परिचय सम्मेलन और कवि सम्मेलन, प्रांतीय प्रदेश मंत्री मुकेश कुमार गौतम नारौली चौड ने बताया कि त्रिवेणी संगम कार्यक्रम में पहले दिन 11 बजे महर्षि गौतम जी के छाया चित्र पर दीप प्रज्वलन कर युवक युवती परिचय का कार्यक्रम तत्पश्चात शाम को कवि सम्मेलन का लुत्फ उठाऐ । 16 नवंबर को प्रतिभा सम्मान एवं शपथ ग्रहण समारोह एवं सामाजिक कुरीतियों के ऊपर महापंचायत में मंत्रणा सम्पन्न होगी। दौसा से जगदीश नारायण शर्मा चांदराणा, महेंद्र शर्मा गढ़ोली, डॉ राजेश गौतम, श्रीमती ज्योतिबाला गौतम, प्रिंसिपल शकुंतला शर्मा संभाग में सघन जनसंपर्क कर कार्यक्रम में समाज बंधुओं की उपस्थिति हेतु घर घर जनसंपर्क में जुटे है। वैध बृजमोहन गौतम गांवदा, बलदेव शर्मा श्यालावास, राजेंद्र गौतम टोरडा, वैध श्यामसुंदर नांगललाट, डॉ भीखा राम गौतम सिकराय, नत्थू लाल शर्मा महुआ, राजेंद्र शर्मा खेड़ापति ,एडवोकेट राजकुमार गौतम आदि महापंचायत हेतु भारी संख्या में समाजजनों से संपर्कशील है। लालसोट के समाज सेवी भामाशाह भरतलाल शर्मा बालोती वाले के द्वारा सम्मेलन में महा प्रसादी का कार्यभार देख रेख में सम्पन्न होगा। लालसोट क्षेत्र से वैध प्रहलाद नारायण शर्मा नारोली चौड़, ओम प्रकाश घी वाले मंडावरी, प्रेम जी अध्यापक श्रीमा, लालसोट तहसील अध्यक्ष सुरेश गौतम रनवा, गोविंद श्रोती ओर रवि शर्मा श्यामपुरा जयपुर के समाज सेवी श्री महावीर प्रसाद शर्मा गुहाड़िया एवं जयपुर जिला अध्यक्ष पुरुषोत्तम शर्मा , डॉ विजय प्रकाश जी गौतम मंत्री टोंक रोड जयपुर और सवाई माधोपुर जिला अध्यक्ष सतीश जी गौतम करौली जिला अध्यक्ष , डॉ श्री मदनमोहन जी गौतम, श्री रवि जी गौतम खण्डार , श्री नवीन जी गौतम करौली, श्री राजेश गौतम अलीगढ़ डॉ देवेंद्र गौतम निवाई, आदि सभी सभा पदाधिकारी अपने अपने क्षेत्र में प्रचार प्रसार कर जन सम्पर्क कर सभी समाज बंधुओ को पुष्कर राज तीर्थ के आयोजन का निमंत्रण दे रहे हैं।प्रांतीय सभा के कोषाध्यक्ष महेंद्र कुमार शर्मा द्वारा विवाह योग्य युवक युवतियों के विवरण पंजीकरण का कार्य संपन्न किया जा रहा है। कार्यक्रम के मंच संचालन की अग्रिम रूपरेखा का कार्य टोंक के प्रसिद्द मंच उद्घ घोषक बृजराज स्नेही के द्वारा किया जा रहा है। श्री जिला गौतमाश्रम के पूर्व मंत्री समाज में चाणक्य की उपाधि प्राप्त समाज सेवी हनुमान प्रसाद पंचारिया द्वारा सम्मान पत्र एवं अभिनन्दन पत्र और मुकेश कुमार गौतम नारौली चौड़ के द्वारा समाज में फैली कुरुतियों को समाप्त करने के बारे में कई बिंदुओं पर समाज का ध्यान आकर्षित कर समाज में फैली कुरुतियों को समाप्त करने के बारे में मंथन कर कुरुतियां समाप्त कर समाज को आर्थिक विकास का मार्ग प्रशस्त होगा। कुरुतियों के बिंदुओं पर मंथन कर महापंचायत की सहमति से समाज में फैली कुरुतियों को समाप्त करने का निर्णय लिया जाएगा।

Post a Comment