Popular

ह्यूमन ग्लोरी फाउंडेशन द्वारा निःशुल्क चिकित्सा शिविर का सफल आयोजन


जयपुर। मानव सेवा ही सर्वोत्तम सेवा है इस संदेश के साथ ह्यूमन ग्लोरी फाउंडेशन ट्रस्ट (रजि.) द्वारा रविवार, 5 अक्टूबर 2025 को श्रमणी आर्यिका 105 प्रशांतनंदिनी माताजी के संघ के सानिध्य में  श्री पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर, थड़ी मार्केट, मानसरोवर में प्रियंका हॉस्पिटल एंड कार्डियक सेंटर के सहयोग से निःशुल्क चिकित्सा शिविर का सफल आयोजन किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महेन्द्र कुमार शर्मा (RPS), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (सतर्कता), राजस्थान सरकार रहे।

उन्होंने कहा कि – “ह्यूमन ग्लोरी फाउंडेशन जैसे संगठन समाज में स्वास्थ्य जागरूकता फैलाने का सराहनीय कार्य कर रहे हैं। स्वस्थ नागरिक ही सशक्त राष्ट्र की नींव हैं।”

शिविर में विशेषज्ञ चिकित्सकों डॉ पीयूष , डॉ आशा, डॉ वीरेंद्र , डॉ आयुषी , डॉ राज के टॉक , हेल्थ कोच प्रतीक्षा गुप्ता द्वारा विभिन्न रोगों की नि:शुल्क जांच, परामर्श एवं स्वास्थ्य संबंधी मार्गदर्शन दिया गया। साथ ही उपस्थित लोगों को स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के उपयोगी सुझाव भी प्रदान किए गए।


संस्थापक अध्यक्ष प्रमोद जैन भँवर ने बताया कि फाउंडेशन निरंतर मानव सेवा के क्षेत्र में सक्रिय है और समाज के हर वर्ग तक स्वास्थ्य सुविधाएँ पहुँचाना इसका प्रमुख उद्देश्य है।

मंदिर अध्यक्ष सुमत प्रकाश जैन ने कहा कि मंदिर परिसर में ऐसे आयोजन समाज में सहयोग और एकता की भावना को मजबूत करते हैं।महिला मंडल अध्यक्ष भंवरी देवी ने कहा कि महिलाओं को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक होना बहुत आवश्यक है, क्योंकि एक स्वस्थ महिला ही स्वस्थ परिवार का आधार होती है।

संस्था कोषाध्यक्ष मनीषा जैन ने बताया कि फाउंडेशन द्वारा आगे भी इसी प्रकार के निःशुल्क शिविर, पौधारोपण और सामाजिक कल्याण के कार्यक्रम आयोजित किए जाते रहेंगे। शिविर में बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिकों ने भाग लेकर स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाया और आयोजन की भूरी-भूरी प्रशंसा की।

Post a Comment

Previous Post Next Post