पीपलू (टोंक): (कमल मीणा)पीपलू उपखंड के गुढ़ारामदास गाँव में सोमवार रात अवैध बजरी से भरे ट्रैक्टर की चपेट में आने से 40 वर्षीय युवक की दर्दनाक मौत हो गई। हादसा रात करीब 8 बजे हुआ जब मनोहरपुरिया निवासी अंबालाल बैरवा सड़क पार कर रहा था। तभी तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने उसे टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही पीपलू उपखंड अधिकारी सहित प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया। मृतक के परिवार में एक पुत्र और दो पुत्रियाँ हैं। हादसे के बाद गाँव में शोक की लहर दौड़ गई, जबकि मृतक की पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है।
ग्रामीणों ने गुस्से में पीपलू थाना चौकी व बीट अधिकारियों पर लापरवाही और मिलीभगत के आरोप लगाए। उनका कहना है कि क्षेत्र में अवैध बजरी खनन और परिवहन खुलेआम चल रहा है, लेकिन पुलिस-प्रशासन आंखें मूंदे हुए है। ग्रामीणों ने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए चेतावनी दी कि अगर कार्रवाई नहीं हुई तो वे आंदोलन करेंगे।

Post a Comment