Popular

अधिवक्ता परिषद राजस्थान की सीकर जिला बैठक में सेवा कार्यों को समाज तक पहुँचाने का हुआ आह्वान

सीकर अधिवक्ता मीटिंग कोर्ट न्यायालय

सीकर। अधिवक्ता परिषद राजस्थान जयपुर प्रांत की सीकर इकाई की जिला बैठक आज सीकर स्थित उच्च न्यायालय परिसर के बार सभागार में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता इकाई अध्यक्ष मदन लाल यादव ने की, जबकि मंच संचालन जिला महामंत्री राहुल पारीक ने किया। कार्यक्रम में परिषद के प्रांत अध्यक्ष प्यारेलाल एवं प्रांत महामंत्री अभिषेक सिंह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।बैठक में प्रांत अध्यक्ष प्यारेलाल ने संगठनात्मक कार्यों की समीक्षा करते हुए कार्यकर्ताओं से संवाद किया। उन्होंने कहा कि परिषद केवल अधिवक्ताओं का संगठन नहीं, बल्कि समाज के प्रति उत्तरदायी संस्था है, जिसका उद्देश्य न्याय के प्रति जागरूकता फैलाना और सेवाभावी दृष्टिकोण विकसित करना है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आग्रह किया कि वे अपने व्यावसायिक जीवन से समय निकालकर सेवा बस्तियों और वंचित वर्गों तक पहुँचे, उनके साथ संवाद स्थापित करें और न्याय परामर्श केंद्रों के माध्यम से विधिक सहायता प्रदान करें।प्रांत महामंत्री अभिषेक सिंह ने कहा कि संगठन की असली शक्ति उसके सक्रिय कार्यकर्ताओं में होती है। उन्होंने युवाओं को जोड़ने, स्टडी सर्किल आयोजित करने तथा नियमित रूप से संगठनात्मक बैठकों में सहभागी बनने का आग्रह किया। उन्होंने यह भी कहा कि अधिवक्ता परिषद का उद्देश्य समाज के उस वर्ग तक पहुँचना है जो न्यायालय तक नहीं पहुँच पाता। अतः प्रत्येक अधिवक्ता को महीने में एक बार संगठनात्मक चर्चाओं में सम्मिलित होकर अपने सामाजिक उत्तरदायित्व को पहचानना चाहिए।उन्होंने कहा कि कार्यक्रमों में संख्या कम हो इसकी चिंता किए बिना, नियमितता पर ध्यान दिया जाना चाहिए। जब कार्यक्रम निरंतर होंगे, तब संख्या भी बढ़ेगी और ऐसे ही सक्रिय कार्यकर्ताओं का विकास भी होगा।बैठक में प्रांत सह मंत्री रामस्वरूप खींचड़, एएफटी जयपुर के सह संयोजक डी. आर. चौधरी सहित कई वरिष्ठ अधिवक्ता उपस्थित रहे। इस अवसर पर भरतपाल ढाका, मोहित शर्मा, श्रीमती अनुराग शर्मा, महेंद्रपाल सिंह राठौड़, हरीश शर्मा, संदीप माथुर, गौरीशंकर सैनी, हंसराज ढाका, बलदेव खंडेला सहित अन्य अधिवक्ताओं ने सुझाव साझा किए। इकाई अध्यक्ष मदन लाल कुमावत ने सभी अतिथियों और उपस्थित अधिवक्ताओं का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि अधिवक्ता परिषद का हर कार्यक्रम सामाजिक चेतना को सशक्त बनाने की दिशा में एक कदम है।

#adv #abhisheksingh #rss #sikar #adhivaktaparishad 

Post a Comment

Previous Post Next Post