Union Football Club Jaipur द्वारा आयोजित तीन दिवसीय “UFC Cup 2025” फुटबॉल टूर्नामेंट का सफल समापन हुआ।
फाइनल मैच का शुभारंभ डॉ. देबाशीष प्रुस्त्य, IAS (Principal Secretary, Urban & Housing Department, Government of Rajasthan) द्वारा किया गया।
टूर्नामेंट आयोजक एवं क्लब कोऑर्डिनेटर अभिनव स्वामी ने बताया कि विभिन्न आयु वर्गों में निम्नलिखित टीमें विजेता रहीं
U-12 कैटेगरी: DYFA - Winner, Union Football Club - Runner Up
U-16 कैटेगरी: DYFA - Winner, AKATSUKI - Runner Up
Girls कैटेगरी: Pulse Team - Winner, Union Football Club - Runner Up
U-18 कैटेगरी: Jaipur Blaster - Winner, Amigos - Runner Up
समापन समारोह में क्लब सचिव महीपाल स्वामी, उपाध्यक्ष सुनील शर्मा (एडवोकेट), Maitri Loans से बसंत गोयल, विजयदीप, राकेश भट्ट, दिनेश पितलिया, राजनारायण शर्मा सहित सैकड़ों खिलाड़ी एवं अभिभावक उपस्थित रहे।
इस अवसर पर खिलाड़ियों को ट्रॉफी, मेडल, प्रमाणपत्र एवं नकद पुरस्कार प्रदान किए गए, वहीं अतिथियों एवं रेफरी को स्मृति चिह्न (Momento) भेंट किए गए।
आयोजक मंडल ने टूर्नामेंट के सफल आयोजन में सहयोग देने वाले सभी खिलाड़ियों, टीमों, अतिथियों एवं सहयोगियों के प्रति हृदयपूर्वक आभार व्यक्त किया।


Post a Comment