Popular

औषधीय पौधारोपण – ह्यूमन ग्लोरी फाउंडेशन की अनूठी पहल

औषधीय पौधारोपण

टोंक ।संरक्षण और हरित राजस्थान की दिशा में एक सराहनीय कदम उठाते हुए ह्यूमन ग्लोरी फाउंडेशन के तत्वावधान में ग्राम सोडा स्थित रामद्वारा प्रांगण में विशाल पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर मीठा नीम, शहतूत, जामुन, हरसिंगार सहित अनेक औषधीय महत्व के पौधे लगाए गए। ग्रामवासियों ने इन्हें जीवनदायी बताते हुए यह संकल्प लिया कि इन पौधों की नियमित देखभाल कर इन्हें हरा-भरा बनाया जाएगा।

कार्यक्रम में ग्राम के गणमान्य व्यक्तियों में श्री ताराचंद सोनी, श्री राधेश्याम सोनी, श्री बिरधी चंद, श्री नंदकिशोर, श्री सतनारायण सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे और उन्होंने पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।

संस्थापक अध्यक्ष श्री प्रमोद जैन भँवर ने कहा कि “पेड़ ही हमारे जीवन के सच्चे रक्षक हैं। इनसे ही स्वच्छ व शुद्ध वायु, औषधियाँ तथा आने वाली पीढ़ियों के लिए सुरक्षित भविष्य संभव है।”

वहीं, समाजसेविका व कोषाध्यक्ष श्रीमती मनीषा जैन ने ग्रामवासियों का आह्वान करते हुए कहा कि “हर व्यक्ति यदि एक पौधे को अपने बच्चे की तरह सींचे और संरक्षित करे, तो गाँव-गाँव हरियाली और स्वास्थ्य की नई क्रांति आ सकती है।”

ग्राम सोडा में आयोजित यह कार्यक्रम केवल पौधारोपण तक सीमित नहीं रहा, बल्कि यह ग्रामीण स्तर पर पर्यावरण जनजागरण का सशक्त उदाहरण बन गया, जिसकी सर्वत्र सराहना हो रही है।

#Medicinal #Plantation #unique #initiative #Human #Glory #Foundation #Tonk #soda 

Post a Comment

Previous Post Next Post