Popular

राजस्थान विश्वविद्यालय के यूएफवाईएलसी में 13वीं रांका मूट कोर्ट प्रतियोगिता आरम्भ

रांका मूट कोर्ट प्रतियोगिता आरम्भ

जयपुर।राजस्थान विश्वविद्यालय के विश्वविद्यालय पंचवर्षीय विधि महाविद्यालय (यूएफवाईएलसी) द्वारा 13वीं रांका मूट कोर्ट प्रतियोगिता का आयोजन 5 से 7 सितंबर 2025 तक किया जा रहा है। यह प्रतियोगिता आपराधिक कानून से संबंधित समकालीन विधिक मुद्दों पर केंद्रित है। इसमें 17 राज्यों से 70 दल भाग ले रहे हैं, जिनमें पंजाब, गुजरात, कर्नाटक, तमिलनाडु, राजस्थान, दिल्ली, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, आंध्र प्रदेश, ओडिशा, दादरा एवं नगर हवेली, बिहार आदि शामिल हैं। नेपाल से भी एक अंतरराष्ट्रीय दल प्रतिभाग कर रहा है।

उद्घाटन समारोह का आयोजन राजस्थान विश्वविद्यालय के ह्यूमैनिटीज़ हॉल में किया गया।

मुख्य अतिथि: माननीय श्री न्यायमूर्ति जे. के. महेश्वरी (न्यायाधीश, सर्वोच्च न्यायालय)

विशिष्ट अतिथि: माननीय डॉ. न्यायमूर्ति पुष्पेन्द्र सिंह भाटी (न्यायाधीश, राजस्थान उच्च न्यायालय)

विशेष अतिथि: श्री कुलदीप रांका (अतिरिक्त मुख्य सचिव, उच्च शिक्षा विभाग, राजस्थान सरकार) रहे।

इस अवसर पर डॉ. संजुला थानवी (डीन, विधि संकाय, यूओआर), माननीय श्री न्यायमूर्ति जे. के. रांका (उपाध्यक्ष, रांका पब्लिक चैरिटेबल ट्रस्ट), प्रो. अल्पना कटेजा (कुलपति, यूओआर) और श्री सिद्धार्थ रांका (सचिव, रांका पब्लिक चैरिटेबल ट्रस्ट) भी उपस्थित रहे।

यूएफवाईएलसी की निदेशक डॉ. अंकिता यादव ने अतिथियों का स्वागत किया। माननीय अतिथियों ने विधि शिक्षा, न्याय और सामाजिक उत्तरदायित्व पर अपने विचार व्यक्त किए, जिससे उपस्थितजन अत्यंत प्रेरित और समृद्ध हुए।

#13th #Ranka #MootCourt #Competition #starts  #UFYLC #Rajasthan #University


Post a Comment

Previous Post Next Post