Popular

घुमंतू जाति उत्थान न्यास सांगानेर महानगर के तत्वावधान मेंबाल संस्कार केन्द्र लुहार बस्ती सांगानेर का शुभारम्भ

घुमंतू जाति उत्थान न्यास

जयपुर।घुमंतू  जाति उत्थान न्यास सांगानेर महानगर की ओर से रविवार को मुहाना मोड़, टूटी पुलिया के पास लुहार बस्ती सांगानेर में *बाल संस्कार केन्द्र का शुभारम्भ* किया गया ।

घुमंतू जाति बाल संस्कार केन्द्र सांगानेर महानगर संयोजक श्री बिजेन्द्र कुमार शर्मा ने बताया कि  घुमंतू जाति के बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ भारतीय संस्कृति व संस्कार देने के लिए सांगानेर महानगर में इस तीसरे संस्कार केन्द्र का शुभारम्भ  भारत माता गायत्री व गुरु पूजन के साथ विद्यारम्भ संस्कार के साथ किया गया 

   कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री हिम्मत सिंह जी, उप जिला कलेक्टर सांगानेर ने घुमंतू समाज के लोगों से सरकारी योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ लेने की अपील की ।


मुख्य वक्ता महेंद्र सिंह जी राजावत, प्रांत घुमंतू कार्य संयोजक ने घुमंतू जाति के गौरव का स्मरण कराते हुए बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ संस्कार से जोड़ने का आह्वान किया।इससे पूर्व  बच्चों को पाठ्य सामग्री का वितरण भी किया गया ।

विद्यारम्भ संस्कार गायत्री परिवार की बहिनों श्रीमती रेणु भट्ट , विमल कंवर व नेहा अग्रवाल  द्वारा संपन्न कराया गया।

इस अवसर पर सांगानेर सह विभाग संघचालक श्री दुष्टदमन सिंह ,समाजसेवी राजाराम गुर्जर,राजीव चौहान भाजपा प्रवक्ता प्रताप राव, ब्लाक अध्यक्ष सांगानेर सुनील शर्मा ,महानगर संघचालक आशीष गुप्ता ,पृथ्वी सिंह ,महेश नोगिया ,खेमसिंह  , ब्रह्मा शर्मा ,प्रकाश सिंह प्रहलाद सिंह , लालचंद पोटर ,राजेश , सुरेश गाड़िया लुहार सहित बस्ती के लोग महिलाएँ व बच्चे उपस्थित रहे ।कार्यक्रम का संचालन बिजेन्द्र कुमार शर्मा द्वारा किया गया । बस्ती के लोगों ने पट्टे जारी करने हेतु उपखंड अधिकारी सांगानेर श्री हिम्मत सिंह को  प्रार्थना पत्र भी सौंपा ।सुरेश गाड़िया लुहार द्वारा धन्यवाद व आभार व्यक्त किया गया ।शांति पाठ द्वारा कार्यक्रम का समापन हुआ।

Post a Comment

Previous Post Next Post