Popular

पांचाल महासभा राजस्थान प्रदेश की बैठक हुई


जयपुर ।दौसा के ग्राम #जटवाडा स्तिथ #माँ त्रिपुरा सुंदरी मंदिर प्रांगण मे पांचाल महासभा राजस्थान प्रदेश की मीटिंग रखी गई ये मीटिंग संस्थापक एम सी पांचाल और प्रदेश प्रभारी अनिल कुमार पांचाल के नेतृत्व मे रखी गई जिसमे पांचाल महासभा #राजस्थान प्रदेश के  सभी प्रदेश संरक्षक  सुप्रीम कमेटी पदाधिकारी और सभी संभाग के पदाधिकारी पहुचे संस्थापक एम सी पांचाल ने कहा की निशुल्क सामूहिक विवाह सम्मलेन जयपुर में जल्दी करेंगे और  माँ भगवती सेवा ट्रस्ट मण्डल का गठन करेंगे  और जो छात्र छात्रा #गरीबी स्थिति मे है और पढ़ लिख कर कुछ बनना चाहते है उनकी पढ़ाई संस्था द्वारा कराई जाएगी और जल्द ही एक छात्रावास भी जयपुर मे कराया जायेगा सभा का संचालन प्रदेश वरिष्ठ महामंत्री सूरज पांचाल ने किया और पत्रकार नेमीचंद पांचाल ने भी अपनी उपस्थिति दी ।
#dosa #tirpura #panchal #jaipur #rajasthan        

Post a Comment

Previous Post Next Post