Popular

गुरु नारायण संस्था ने मनाया सेवा कार्य दिवस


  • बीकानेर ।जिला के कोलासर गांव में  गुरु नारायण स्वास्थ्य एवं जनकल्याण फाउंडेशन के तत्वावधान में सेवा दिवस कार्यक्रम कोलासर की सरकारी स्कूल प्रांगण में आयोजित हुआ जोकि संस्थान के सचिव भवानी पाईवाल के 33 वे जन्म दिवस के उपलक्ष्य में मनाया गया जिसमें एक पेड़ माँ के नाम पौधारोपण, स्वास्थ्य जागरुकता सी पी आर प्रशिक्षण, सांस्कृतिक संध्या, सामुहिक हनुमान चालीसा का पाठ हुआ संस्थान के अध्यक्ष डॉ जितेन्द्र पंचारिया ने बताया कि संस्थान स्वास्थ्य सेवाओं के साथ-साथ स्वास्थ्य के प्रति जागरुकता का कार्य भी लंबे समय से करती आ रहीं है रोजाना हार्ट अटेक से मरने वालों की संख्या निरंतर बढ़ती जा रहीं है एसे में CPR का बहुत बड़ा महत्व है  प्रशिक्षण डॉ राकेश जोशी द्वारा दिया गया उपस्थित 400 से अधिक लोगों ने स्वास्थ्य लाभ लिया, मुख्य अतिथि श्याम पंचारिया देहात जिला अध्यक्ष भाजपा,सरपंच राधेश्याम उपाध्याय, आसकरण उपाध्याय सरपंच मेघासर, किशनलाल जोशी, खिंयाराम सेन,सहित कई गणमान्य उपस्थित रहे मंच संचालन बिरजू प्यारे मेघासर ने किया |

Post a Comment

Previous Post Next Post