अहमदाबाद । गुजरात के अहमदाबाद में एयर इंडिया का एक प्लेन क्रैश हुआ है. बताया जा रहा है कि टेकऑफ के वक्त ये विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ है. 242 यात्रियों वाला ये विमान अहमदाबाद से लंदन जा रहा था. बताया जाता है कि टेकऑफ के कुछ मिनटों बाद ही ये विमान लड़खड़ाकर नीचे आने लगता है और फिर एक पेड़ से टकराकर नीचे आ गया. फिर धमाके के साथ वहां धुएं का गुबार दिखाई दिया. इसमें 30 से 40 घायल यात्रियों को अस्पताल लाया गया है. इस विमान में पूर्व सीएम विजय रूपाणी भी सवार थे.
गुजरात के अहमदाबाद हवाई अड्डे के नजदीक गुरुवार दोपहर दो बजे एक यात्री विमान गिर गया. एयर इंडिया के बोइंग विमान में 242 यात्री सवार थे. इंजन में तकनीकी खराबी हादसे की वजह बताई जा रही है. विमान में गुजरात के पूर्व सीएम विजय रूपाणी भी सवार बताए जाते हैं. कई घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जाता है कि टेकऑफ के समय प्लेन क्रैश हुआ है।
#ahmedabad plane crash
#। Plane crash
#ahmdabad
#Rupani
#bhajan lal
#Rajasthan government
#Colonel Rajyavardhan Singh
#cabinet minister
#dipr
#Rajasthan cabinet
#Government of India
#India's development and government
#India's development and projects
#technical technology
#Sancharlok
#connection
#incident#
State Government #
#control room #State Emergency Operation Center
#contact control room

Post a Comment