Popular

टोकस लेंगे कार्यकर्ताओं की बैठक


जयपुर। आप के राजस्थान के नवनियुक्त  प्रभारी धीरज टोकस पहली बार प्रदेश की समस्त कार्यक्ररिणी, लोकसभा अध्यक्षों, जिलाध्यक्षों एवं समस्त प्रदेश पदाधिकारियों तथा एक्टिव कार्यकर्ताओं से शनिवार को प्रातः 11बजे वर्धमान भवन , लाल कोठी , जयपुर ( जैन सभा भवन ) विधानसभा के पास मिलने आ रहे हैं और आगामी चुनावी एवं संगठनात्मक रणनीति को लेकर आपसे चर्चा भी करेंगे !  प्रभारी और प्रदेश अध्यक्ष नवीन पालीवाल जी से अलग से मिलना चाहते हैं उन्हें वे मीटिंग के पश्चात उपलब्ध रहेंगे ।
#aap 
#hindustani 
#rajasthan 
#tokas 

Post a Comment

Previous Post Next Post