जयपुर। आप के राजस्थान के नवनियुक्त प्रभारी धीरज टोकस पहली बार प्रदेश की समस्त कार्यक्ररिणी, लोकसभा अध्यक्षों, जिलाध्यक्षों एवं समस्त प्रदेश पदाधिकारियों तथा एक्टिव कार्यकर्ताओं से शनिवार को प्रातः 11बजे वर्धमान भवन , लाल कोठी , जयपुर ( जैन सभा भवन ) विधानसभा के पास मिलने आ रहे हैं और आगामी चुनावी एवं संगठनात्मक रणनीति को लेकर आपसे चर्चा भी करेंगे ! प्रभारी और प्रदेश अध्यक्ष नवीन पालीवाल जी से अलग से मिलना चाहते हैं उन्हें वे मीटिंग के पश्चात उपलब्ध रहेंगे ।
#aap
#hindustani
#rajasthan
#tokas

Post a Comment