Popular

एक परिंडा महोत्सव का आयोजन


ह्यूमन ग्लोरी फाउंडेशन ट्रस्ट (रज़ि) द्वारा  योगिनी डॉ पुष्प लता गर्ग ( गुरु माँ ) के जन्मदिन के शुभ अवसर पर मातृत्व और करुणा को समर्पित एक परिंडा  महोत्सव का आयोजन प्राकृतिक चिकित्सालय योग साधना आश्रम बापू नगर जयपुर में किया गया । संस्था के अध्यक्ष प्रमोद जैन भँवर ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रामावतार भारद्वाज जिन्होंने  ग्राउंड ज़ीरो सहित अन्य प्रसिद्ध फिल्मों में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का किरदार निभाया है।  कार्यक्रम का संयोजन डॉ सरोज शर्मा द्वारा किया गया 

अंत मे संस्था की कोषाध्यक्ष मनीषा जैन ने सभी को परिंडों की नियमित देखभाल संकल्प दिला धन्यवाद ज्ञापित किया ।

#human #glori #jaipur #parinda 

Post a Comment

Previous Post Next Post